Cross voting in Rajya Sabha Elections: अखिलेश यादव की पार्टी से बाहर करने की चेतावनी

0
190
JPNIC dispute

Cross voting in Rajya Sabha Elections: उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश इन तीन राज्यों की 15 राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग चल रही है. सबसे ज़्यादा 10 सीटें उत्तर प्रदेश की हैं.

यहां सपा के चार और बीएसपी के एक विधायक ने क्रॉस वोटिंग की है.

Cross voting in Rajya Sabha Elections: इसके अलावा सपा के चीफ़ व्हिप यानी मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने चीफ़ व्हिप के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि क्रॉस वोटिंग करने वाले सभी MLA सपा से निकाले जाएंगे.

उन्होंने कहा कि बगावत करने वाले सभी विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.

ये पार्टी से विदा हो जाएं, उनको नमस्कार.

ये भी पढ़ें:Lok Sabha Elections 2024:NDA को रोकने के लिए कांग्रेस की क्या होगी रणनीति?

बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा उन्हें इस टूट का पहले से ही पता था

वो इसलिए कि समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में ये लोग नहीं आए थे.

एक दिन आए तो दूसरे दिन डिनर पार्टी में नहीं आए. तभी समझ आ गया था.

इसी के बाद चर्चाएं थीं कि किसी को मंत्री पद मिलेगा तो किसी को सिक्योरिटी मिलेगी.

किसी को कुछ पैकेज की बात थी.

उनके अलावा एक दो और विधायक बीजेपी के साथ जा सकते हैं.

अखिलेश यादव ने सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के “अंतरआत्मा की आवाज पर वोट करूंगा”

वाले बयान पर तंज भी कसा.

उन्होंने कहा कि वे अंतरआत्मा की आवाज से कम से कम ये तो बता दें कि उन्हें कितना पैकेज मिला है.

अखिलेश यादव ने आज ANI से ये भी कहा कि राज्यसभा के चुनाव में वोट लेने के लिए बीजेपी ने सब कुछ किया.

जो लोग गए हैं उनमें सरकार के खिलाफ खड़े होने का साहस नहीं रहा होगा.

कार्रवाई जरूर होगी, क्योंकि हमारे साथियों का मानना है कि ऐसे लोगों को दूर कर देना चाहिए.

Cross voting in Rajya Sabha Elections:समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक के पद से मनोज पांडेय के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि अभी तक वे कद्दावर नेता लग रहे थे, लेकिन कद्दावर नेता निकले नहीं…”

संख्याबल के हिसाब से न तो बीजेपी के पास अपने 8वें उम्मीदवार को जिताने के लिए आंकड़े पूरे थे

और न ही सपा के पास अपने तीसरे प्रत्याशी के लिए पर्याप्त संख्या बल.

ऐसे में समाजवादी पार्टी के विधायकों की क्रॉस वोटिंग से

बीजेपी के 8वें प्रत्याशी संजय सेठ की जीत पक्की मानी जा रही है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here