MP Jayant Sinha ने किया सक्रिय राजनीति से सन्यास लेने का ऐलान

0
165
MP Jayant Sinha

MP Jayant Sinha :नई दिल्ली: बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा (MP Jayant Sinha) ने सक्रिय राजनीति से सन्यास लेने का ऐलान किया है.

झारखंड के हजारीबाग से बीजेपी के सांसद जयंत सिन्हा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसकी जानकारी दी है.

बीजेपी उम्मीदवारों की सूची आने से पहले ही चुनाव लड़ने से मना करने वाले दूसरे बीजेपी सांसद हैं.

MP Jayant Sinha: पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्त राज्य मंत्री भी रह चुके हैं.

दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद गौतम गंभीर ने भी शनिवार को कहा कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व से उन्हें राजनीतिक दायित्वों से मुक्त करने का अनुरोध किया है

ताकि वह क्रिकेट संबंधी अपनी आगामी प्रतिबद्धताओं पर ध्यान दे सकें.

गौरतलब है कि भाजपा ने अभी तक अपने उम्‍मीदवारों के नामों का औपचारिक ऐलान नहीं किया है,

बावजूद इसके पार्टी विभिन्‍न सीटों पर अपने उम्‍मीदवारों के नामों पर मुहर लगा चुकी है.

हालांकि सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित

भाजपा के कई दिग्‍गज नेता किन सीटों से चुनाव मैदान में उतरेंगे इसे लेकर पार्टी की तरफ से फैसले लिए जा चुके हैं.

भाजपा के सबसे चर्चित चेहरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर भाजपा 2014 और 2019 के चुनावों में जीत हासिल कर चुकी है

और एक बार फिर उन्हीं की गारंटी पर 2024 के आम चुनावों में उतर रही है.

नरेंद्र मोदी 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और 2014 से प्रधानमंत्री हैं.

2014 में उन्‍होंने वाराणसी और वडोदरा से चुनाव लड़ा

और दोनों ही जगहों से जीतने के बाद वडोदरा से इस्तीफा दे दिया था.

अब वो तीसरी बार वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे.

अमित शाह के गांधीनगर से चुनाव लड़ने की संभावना

प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह अपनी पुरानी सीट गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे.

अमित शाह को भाजपा की पहले गुजरात और फिर भारत भर में कामयाबी का एक मजबूत स्‍तंभ माना जाता है,

ऐसे दिग्गज नेता का टिकट गांधीनगर से बिलकुल कंफर्म माना जा रहा है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here