Congress Candidates for LS 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शुक्रवार को जारी हुई कांग्रेस की 39 उम्मीदवारों की सूची से पार्टी ने कई संदेश देने की कोशिश की है.
पार्टी ने जिस तरह से अपने उम्मीदवारों का चयन किया है,
उससे लगता है कि उसने समाज के हर तबके और उम्र-वर्ग के लोगों को साधने की कोशिश की है,
Congress Candidates for LS 2024 खासकर पिछड़े और अन्य पिछड़े वर्ग पर ध्यान केंद्रित किया गया है.
लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन माकन ने कहा कि यह सूची युवाओं और अनुभवी नेताओं का शानदार मिश्रण है.
लिस्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और भूपेश बघेल जैसे कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं,
जिन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी दंगल में उतारा गया है.
इस लिस्ट से कांग्रेस ने क्या कुछ सदेश देने की कोशिश की है.
1. संगठन के भीतर केसी वेणुगोपाल का संदेश: कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस की 39 प्रत्याशियों वाली पहली सूची जारी की.
इसमें केसी वेणुगोपाल का भी नाम शामिल हैं. वह अलप्पुझा से चुनावी मैदान में उतरे हैं.
माना जा रहा है कि केसी वेणुगोपाल ने चुनावी मैदान में उतरकर पार्टी के भीतर
यह संदेश देने की कोशिश की है कि संगठन के जिम्मेदार पदों को संभालने वाले शीर्ष नेता चुनाव लड़ने से दूरी न बनाएं.
बता दें कि हाल में पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने संगठन की जिम्मेदारी का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने में रुचि नहीं दिखाई थी.
2. साधा जातिगत समीकरण: लिस्ट में शामिल 39 उम्मीदवारों के नाम गुरुवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय किए गए थे. सूची में 15 उम्मीदवार सामान्य कैटेगरी से हैं.
24 उम्मीदवार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समूह से हैं.
3. हर आयु वर्ग का खयाल रखने का मैसेज: कांग्रेस की इस सूची में 12 उम्मीदवार 50 वर्ष से कम आयु के हैं,
8 उम्मीदवार 50-60 आयु वर्ग के हैं.
12 उम्मीदवार 61-70 आयु वर्ग के हैं और 7 उम्मीदवार 71-76 आयु वर्ग के हैं.
4- Congress Candidates for LS 2024 खासकर पिछड़े और अन्य पिछड़े वर्ग पर ध्यान केंद्रित किया गया है.
केरल की कुल 20 लोकसभा सीट में 16 पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी.
चार सीटों पर सहयोगी उम्मीदवार उतारेंगे.
इसके अलावा कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की छह, कर्नाटक की सात, तेलंगाना की चार, मेघालय की दो और लक्षद्वीप, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा की एक-एक सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं.
केरल में कांग्रेस ने अपने 14 मौजूदा लोकसभा सांसदों को टिकट दिया है.
राहुल गांधी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को केरल की वायनाड सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
वर्तमान में वह इसी सीट का प्रतिनिधित्व लोकसभा में करते हैं.
पिछले चुनाव में राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी और केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़े थे,
लेकिन उन्हें अमेठी में बीजेपी की स्मृति ईरानी के हाथों हार का मिली थी.
इस बार वह अमेठी से भी चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस सवाल पर पार्टी ने रुख साफ नहीं किया है.
केसी वेणुगोपाल: केसी वेणुगोपाल केरल की अलप्पुझा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
वर्तमान में वह राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं और उनके पास कांग्रेस के संगठन महासचिव पद की जिम्मेदारी है.
वह 1996, 2001 और 2006 में अलप्पुझा विधानसभा सीट के लिए चुने जा चुके हैं.
2009 में उन्होंने अलप्पुझा से लोकसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें अच्छे अंतर से जीते थे.
वह यूपीए सरकार में नागरिक उड्डयन और ऊर्जा मंत्रालय के राज्य मंत्री रह चुके हैं.
भूपेश बघेल: भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ की राजनांदगाव सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
वह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
वह 1993 में पहली बार पाटन से मध्य प्रदेश विधान सभा के लिए चुने गए थे और बाद में उसी सीट से पांच बार जीते.
नवंबर 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद वह छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य बने.
2003 के विधानसभा चुनाव में वह फिर पाटन से विधायक बने.
2008 के चुनाव में वह पाटन विधानसभा सीट हार गए.
2009 के लोकसभा चुनाव में वह रायपुर से चुनावी मैदान थे लेकिन उन्हे हार का सामना करना पड़ा था.
2013 के चुनाव में उन्होंने फिर से पाटन विधानसभा सीट जीती थी.
वह कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई के अक्टूबर 2014 से जून 2019 अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
शशि थरूर: कांग्रेस नेता शशि थरूर को तिरुवनंतपुरम से चुनावी मैदान में उतार गया है.
वह इस सीट पर 2009 से सांसद हैं.
पहले वह संयुक्त राष्ट्र के अवर महासचिव थे और 2006 में महासचिव पद के लिए चुनाव में हार गए थे.
उम्मीदवार बनाए जाने पर शशि थरूर ने खुशी जताई है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, ”मैं सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूं कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे अपनी सीट बचाने का मौका दिया है… मैं एक निष्पक्ष और प्रभावी मुकाबले की आशा करता हूं.”
उन्होंने कहा कि 15 साल की राजनीति में उन्हें कभी भी नकारात्मक प्रचार के लिए एक दिन भी खर्च नहीं किया.
पूर्व सीएम, डिप्टी CM और अभिनेता की पत्नी चुनावी मैदान में
कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के भाई और एक अभिनेता की पत्नी जैस दिग्गजों पर दांव खेला है.
लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जगह मिली है
तो कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश और कन्नड़ अभिनेता शिव राजकुमार की पत्नी गीता शिव राजकुमार को उम्मीदवार बनाया गया है.