Modi 3.0 Oath: नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की आज लेंगे शपथ

0
109
Modi 3.0 Oath

Modi 3.0 Oath: नरेंद्र मोदी रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे. नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह शाम को 7 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा.

Modi 3.0 Oath:एनडीए (NDA) संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ (Oath) लेंगे.

बीते शुक्रवार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया.

बता दें कि, देश में हुए 18वें लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जा चुके हैं,

जिसमें बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) गठबंधन ने 292 सीट हासिल की और बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया.

वहीं बीजेपी को 240 सीटे मिलीं.

इस दौरान उनके साथ मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले कई अन्य मंत्री भी शपथ ग्रहण कर सकते हैं.

साथ ही अबतक कई संभावित मंत्रियों के नामों की सूची भी सामने आ गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, अनुप्रिया पटेल, प्रह्लाद जोशी, नित्यानंद राय और शिवराज सिंह चौहान आदि का नाम शामिल है.

सूत्रों के मुताबिक सभी संभावित मंत्रियों को पीएम मोदी ने चाय पर आमंत्रित किया था और सभी के साथ उन्होंने बातचीत की है.

इस मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि गवर्नेंस पर ध्‍यान दें और सुनिश्चित करें कि परियोजनाएं समय पर पूरी हों.

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी की तरफ से सहयोगियों से कह दिया गया है कि वह अभी दबाव न बनाएं.

मंत्रिमंडल विस्तार के दूसरे चरण में उनकी मांगों का ख्याल रखा जाएगा.

इस पर सहमति बनने के बाद किस दल को कितनी हिस्सेदारी मिलेगी, यह फाइनल हो गया है.

सूत्रों के मुताबिक, चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी और नीतीश की पार्टी जेडीयू के कोटे से एक-एक कैबिनेट मंत्री और एक एक राज्य मंत्री बनाया जाएगा.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here