Union Budget 2024:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण,युवाओं को सरकार का तोहफा

0
168
Union Budget 2024

Union Budget 2024: नई दिल्ली : मोदी सरकार 3.0 का पहला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में पूर्ण बजट पेश कर रही हैं. यह उनका लगातार 7वां बजट है.

Budget 2024 Live: नई टैक्स रिजीम चुनने वालों को बजट में बड़ा तोहफा

निर्मला सीतारमण के बजट भाषण की बड़ी बातें

ये बजट सभी के विकास के लिए है. ये विकसित भारत का रोडमैप है.

बजट में कैंसर की 3 दवाओं पर कस्टम शुल्क समाप्त किया जा रहा है.

झींगे और मत्‍स्‍य उत्‍पादों पर भी सीमा शुल्‍क घटा दिया गया है.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2024 पेश कर रही हैं.

केंद्रीय बजट में 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र में बदलने के रोडमैप की झलक दिख रही है.

निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि गरीब, महिला, युवा तथा अन्नदाता पर हमारा फ़ोकस है.

भारत की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में अपना विश्वास तीसरी बार जताया है.

वहीं, मुश्किल दौर में भी भारत की अर्थव्यवस्था तेज गति से चल रही है.

बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा, “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को 5 साल के लिए बढ़ाया गया है, जिसका लाभ देश के 80 करोड़ लोगों को मिल रहा है.

हमारी सरकार का पूरा फोकस रोज़गार, हुनर और युवाओं पर है.

इस समय देश में मुद्रास्फीति फिलहाल 3.1% पर है.

इस साल 1.48 लाख करोड़ शिक्षा और रोज़गार के लिए खर्च किये जाने का प्रस्‍ताव है.”

क्‍या सस्‍ता, क्‍या महंगा

बजट में कैंसर की 3 दवाओं पर कस्टम शुल्क समाप्त किया जा रहा है. कैंसर पेशेंट को राहत देने के लिए 3 दवाइयों पर पूरी तरह कस्टम ड्यूटी हटाई गई है, एक्सरे ट्यूब पर भी ड्यूटी घटाई गई है.

इसके बाद देश में कैंसर की तीन दवाएं सस्ती हो जाएंगी.

झींगे और मत्‍स्‍य उत्‍पादों पर भी सीमा शुल्‍क घटा दिया गया है.

वित्‍त मंत्री सीतारमण ने बताया कि प्‍लैटिनम पर कस्‍टम ड्यूटी 6.4 घटा दी गई है,

वहीं सोना-चांदी पर सीमा शुल्‍क 6 प्रतिशत घटाया गया है.

25 अहम खनिजों पर कस्‍टम ड्यूटी खत्‍म कर दी गई है.

मोबाइल फोन, चार्जर पर ड्यूटी 15% कम कर दी गई है.

देश में बनने वाले चमड़े, कपड़ा और जूते सस्ते होंगे.

एनर्जी सिक्योरिटी पर सरकार का फोकस:

रोजगार बढ़ाने पर सरकार का फोकस. रोजगार बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है.

नैचुरल फार्मिंग बढ़ाने पर जोर.
32 फसलों के लिए 109 किस्म लॉन्च करेंगे.

कृषि सेक्टर का विकास पहली प्राथमिकता.

Union Budget 2024:बजट के दौरान वित्त मंत्री ने पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने कहा है कि संगठित क्षेत्र में पहली बार जॉब शुरू करने वालों को 1 महीने की सैलरी दी जाएगी.

1 लाख रुपए से कम सैलेरी होने पर, EPFO में पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को 15 हजार रुपए की मदद तीन किश्तों में मिलेगी.

यह सैलरी न डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफ (DBT) के जरिए तीन किस्तों में जारी की जाएगी.

पहली बार नौकरी पाने वालों को सरकार का तोहफा

वित्त मंत्री ने कहा कि सभी औपचारिक क्षेत्रों में वर्क फोर्स में पहली बार काम करने वाले युवाओं को एक महीने की सैलरी दी जाएगी.

सैलरी का ये पैसा यानी कि 15,000 रुपए तक, तीन किस्तों में ट्रांसफर किया जाएगा.

पहली नौकरी वाले वह युवा, जिनकी सैलरी 1 लाख रुपए से कम होगी. उनको इस स्कीम का फायदा मिलेगा.

इस स्कीम का फायदा करीब 2.1 लाख युवाओं को मिलने की उम्मीद है.

वित्त मंत्री सीतारमण ने क्या कहा?

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार की 9 प्राथमिकताओं में से रोजगार और कौशल विकास भी एक है.

पहली बार नौकरी करने वालों को इसके तहत बड़ी मदद सरकार देने जा रही है.

संगठित क्षेत्र में पहली बार नौकरी शुरू करने वालों को दी जाने वाली अधिकतम राशि 15 हजार रुपये होगी.

यह पैसा EPFO में रजिस्टर्ड लोगों को मिलेगा.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here