Nepal Plane Crash: त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट काठमांडू में बड़ा विमान हादसा हुआ है. त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक विमान उड़ान टेकऑफ करने के दौरान फिसल गया और उसमें आग लग गई.
Nepal Plane Crash:विमान में पायलट समेत 19 लोग सवार थे. इसमें ने 18 लोगों की मौत हो गई है.
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देख हादसे कितना खतरनाक था, ये अंदाजा लगाया जा सकता है.
ऐसा लग रहा है कि विमान ने संतुलन खो दिया था, जिसके बाद वह टेकऑफ करने के बाद जमीन पर आ गया.
जमीन से टकराते ही विमान में लगी आग
काठमांडू में प्लेन क्रैश पर बड़ा अपडेट,अब तक 17 लोगों की मौत,त्रिभुवन एयरपोर्ट बंद किया गया pic.twitter.com/JYIUnxuw2d
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) July 24, 2024
विमान ने त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. ये विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था.
शौर्य एयरलाइंस (Saurya Airlines plane crashes in Kathmandu) के इस विमान में कुल 19 लोग सवार थे.
विमान ने रनवे से उड़ान भरी, तब तक सब कुछ ठीक नजर आ रहा था.
लेकिन कुछ ही मिनटों बाद विमान का संतुलन बिगड़ गया.
वीडियो में नजर आ रहा है कि विमान एक ओर झुक गया था.
विमान के दाईं ओर झुकने के कुछ की पल में ये रनवे से कुछ दूरी पर गिर गया.
जमीन से टकराते ही विमान में आग लग गई और धुंए का गुबार एयरपोर्ट पर फैल गया.
आग इतनी भयावह थी कि इसकी चपेट में विमान में सवार सभी लोग आ गए.