Mata Prasad Pandey: माता प्रसाद पाण्डेय को यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाने का ऐलान समाजवादी पार्टी ने किया है.
नेता प्रतिपक्ष के लिए रविवार को कई नामों पर मंथन किया जा रहा था,
लेकिन अब पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान कर दिया है.
समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा के सदस्य महबूब अली को अधिष्ठाता मण्डल, कमाल अख्तर को मुख्य सचेतक और राकेश कुमार उर्फ आरके वर्मा को उप सचेतक की कमान सौंपी है.
पार्टी की ओर से यह निर्णय अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया.
समाजवादी पार्टी के विधायकों की बैठक में कई नामों को लेकर चर्चा हुई थी.
इसके बाद तमाम विधायकों ने आखिरी फैसला अखिलेश यादव पर छोड़ दिया था.
नेता प्रतिपक्ष के लिए शिवपाल सिंह यादव, इंद्रजीत सरोज, राम अचल राजभर के नाम के कयास लगाए जा रहे थे.
Mata Prasad Pandey:इससे पहले वह यूपी विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं.सिद्धार्थ नगर की इटवा विधानसभा से विधायक हैं माता प्रसाद पांडे.
नेता प्रतिपक्ष का पद इससे पहले अखिलेश यादव के पास था,
लेकिन कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद वह दिल्ली की राजनीति कर रहे हैं.
इसी को देखते हुए उन्होंने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ दिया था.