Naib Singh Saini sworn in ceremony: हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार का शपथ ग्रहण 17 को

0
71
Naib Singh Saini sworn in ceremony

Naib Singh Saini sworn in ceremony: हरियाणा की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को होने जा रहा है. सूत्रों के अनुसार नायब सिंह सैनी राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौर पर सुबह 10 बजे शपथ लेंगे.

ये समारोह पंचकूला में आयोजित किया जाएगा.

शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.

Naib Singh Saini sworn in ceremony: शपथ ग्रहण समारोह की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “17 अक्टूबर को पंचकूला में मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा.

बीजेपी ने मार्च 2024 में नायब सिंह सैनी को हरियाणा पार्टी अध्यक्ष पद से मुख्यमंत्री बनाया था.

उस समय बीजेपी मनोहर लाल के साढ़े नौ साल के कार्यकाल के बाद

सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही थी.

शपथ ग्रहण समारोह में लगभग 50 हजार लोगों के उपस्थित रहने की संभावना है.

समारोह में बीजेपी शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.

इसके अलावा कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे.

Naib Singh Saini sworn in: जानकारी के अनुसार, हरियाणा सरकार की नई कैबिनेट में अनिल विज, कृष्ण लाल मिड्ढा, श्रुति चौधरी, अरविंद कुमार शर्मा, विपुल गोयल , निखिल मदान को जगह मिल सकती है.

बता दें 8 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर परिणाम घोषित किए हैं.

चुनाव परिणाम में बीजेपी को तीसरी बार सरकार बनाने के लिए पूर्ण बहुमत मिला है.

वहीं, कांग्रेस को तीसरी बार विपक्ष में बैठना होगा.

बीजेपी ने 48 सीट पर जीत हासिल की है.

जबकि कांग्रेस को 37 सीट पर जीत मिली.

प्रदेश की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच अक्टूबर को मतदान हुआ था जबकि 8 अक्टूबर को मतों की गिनती की गई.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here