UP By Polls 2024: 9 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर बीजेपी का मंथन

0
72
UP Assembly By Election

UP By Polls 2024: उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी तरह कमर कस ली है और जल्द ही बीजेपी प्रत्याशियों के नाम फाइनल करेगी.

इसके साथ ही बीजेपी यूपी उपचुनाव के लिए सहयोगी दलों से भी बातचीत करेगी.

कल रविवार (12 अक्टूबर) की शाम यूपी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक दिल्ली में होनी है

और 3-3 नामों का पैनल लेकर यूपी बीजेपी अध्यक्ष कल दिल्ली पहुंचेंगे.

UP By Polls 2024:यूपी उपचुनाव के लिए कुछ सीटों पर जैसे अयोध्या की मिल्कीपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर 4-5 नामों का पैनल तैयार है.

यूपी बीजेपी अध्यक्ष के साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक और संगठन मंत्री मौजूद रहेंगे.

इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में टिकटों पर मंथन होगा.

RLD के खाते में जाएगी मीरापुर सीट

जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट RLD के खाते में जाएगी.

बीजेपी 9 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर कल मंथन करेगी.

यूपी उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी 6 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है.

वहीं बसपा ने भी कई सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है.

आजाद समाज पार्टी ने भी कुछ सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं.

बता दें कि यूपी उपचुनाव बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है.

लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सीटें कम होने के बाद से बीजेपी उपचुनाव में पूरी ताकत झोंक रही है.

साल 2027 विधानसभा चुनाव से पहले यूपी का उपचुनाव सेमीफाइनल माना जाएगा.

उत्तर प्रदेश की जिन 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है

उसमें मिल्कीपुर, ⁠कटेहरी, सीसामऊ, ⁠करहल, ⁠खैर, ⁠मंझवा, ⁠फूलपुर, ⁠गाजियाबाद शहर, ⁠मीरापुर और ⁠कुंदरकी सीट शामिल हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here