Bahraich violence:दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा में DJ बजाने पर आपत्ति दौरान बवाल,गोली चली एक की मौत

0
78
Bahraich violence

Bahraich violence: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा में बहराइच में आज भी जमकर आगजनी और तोड़फोड़ की गई. इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव भी किया.

जिसके जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े.

महाराजगंज में कल यानी रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान जमकर हंगामा हुआ था.

आज भी हिंसा का दौर जारी है.

महसी तहसील के महराजगंज कस्बे में रविवार को दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए एक जुलूस निकाला गया था.

यात्रा महाराजगंज होते हुए घाट की ओर जा रही थी.

Bahraich violence: घाट से करीब तीन किलोमीटर पहले एक समुदाय के लोगों ने धार्मिक स्थान के सामने तेज आवाज में DJ बजाने पर आपत्ति जताई. इसपर बहस शुरू हो गई.

इमारत पर झंडा हटाने की कथित कोशिश के दौरान इलाके में तनाव फैल गया.

एक घर से फायरिंग हुई और पथराव होने लगा.

पथराव में मूर्ति टूट गई और बवाल शुरू हो गया.

इस दौरान गोली लगने से यात्रा में शामिल रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई.

रोमगोपाल मिश्रा को लेकर भीड़ मेडिकल कॉलेज ले गई,

वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

इसके बाद भीड़ भड़क गई. जमकर तोड़फोड़ हुई.

भीड़ ने कार्रवाई की मांग तक विसर्जन न करने की धमकी दी.

Bahraich violence:पुलिस ने इस आरोप में सलमान को नामजद किया. बाकी और लोगों पर भी मुकदमा किया गया.

इस बीच बहराइच के अलग-अलग इलाकों में गांव से निकलकर लोगों का प्रदर्शन शुरू हो गया.

पुलिस ने इसके बाद नामजद आरोपी को उठा लिया.

पुलिस ने करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

पुलिस के एक्शन के बाद भीड़ कुछ शांत हुई और विसर्जन शुरू किया गया.

वहीं आज सुबह यहां फिर से भीड़ जमा हुई और उग्र प्रदर्शन शुरू हो गया. भीड़ ने तोड़फोड़ शुरू कर दी.

चुन-चुनकर दुकानों को निशाना बनाया गया.

आज गाड़ियों के शोरूम में भी आगजनी हुई, घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई.

पुलिस ने किसी तरह भीड़ को काबू किया.

भीड़ को शहर से दूर किया गया.

शहर के बाद भीड़ ने गांवों में उपद्रव शुरू किया जो अभी जारी है.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने ताजा हालात पर रिपोर्ट मांगी है.

बहराइच में हिंसा पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहली प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने कहा है कि बहराइच को लेकर सबसे पहले मेरी अपील है कि जो जो पक्ष उसमें है

सभी कानून व्यवस्था बनी रहे इस दिशा में काम करें, जो घटना हुई वो दुःखद है.

बहराइच की घटना पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मेरी अपील है की जो जो पक्ष इसमें है उसमे कानून व्ययवस्था बनाएं.

सभी पक्ष कानून व्ययवस्था बनाएं रखें.

सरकार को न्याय करना चाहिए.

सरकार को भी घटना की जानकारी लेनी चाहिए थी.

शासन की चूक की वजह से यह घटना हुई है.

वोट की राजनीति के तहत भाजपा ऐसी घटनाएं करा रही है.

कन्नौज सांसद ने आरोप लगाया कि भाजपा समाज में नफरत फैलाने का काम कर रही हैं ताकि वोट की राजनीति करी जा सके.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here