Vinod Tawde पर वोट के लिए नकदी बांटने का आरोप

0
78
Vinod Tawade

Vinod Tawde:महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर बहुजन विकास अघाड़ी (बीवीए) ने वोट के लिए नकदी बांटने का आरोप लगाया.

बीवीए नेता हितेंद्र ठाकुर ने तावड़े पर पालघर जिले के एक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप लगाया.

चुनाव आयोग ने तावड़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

ठाकुर ने दावा किया, “कुछ बीजेपी नेताओं ने मुझे बताया कि बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए 5 करोड़ रुपये बांटने विरार आ रहे हैं.

मैंने सोचा था कि उनके जैसा राष्ट्रीय नेता इस स्तर तक नहीं गिरेगा लेकिन मैंने उन्हें यहां देखा.

मैं चुनाव आयोग से उनके और बीजेपी के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं.”

Vinod Tawde : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान से ठीक एक दिन पहले कैश कांड में विनोद तावड़े का ही नाम क्यों आया इसको लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.

महाराष्ट्र में हर तरफ इसी की चर्चा है.

कैश कांड ने प्रदेश में सियासी खबलबली मचा दी है.

बहुजन विकास अघाड़ी के प्रमुख हितेंद्र ठाकुर ने दावा किया है होटल में पैसे बांटे जाने की जानकारी बीजेपी के नेता ही उन्हें मिली थी.

वहीं महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में इस बात की कानाफूसी शुरू हो गई है कि इसके पीछे कोई अपना ही स्क्रिप्ट राइटर तो नहीं है.

ये सवाल यूं ही नहीं उठाए जा रहे हैं.

ये सवाल शिवसेना यूबीटी के नेताओं के बयान से उठ रहा है.

क्योंकि उद्धव ठाकरे के इसे बीजेपी की गुटबाजी बता रहे हैं.

वहीं संजय राउत का सवाल ये है कि इस कैश कांड में विनोद तावड़े ही क्यों.

राउत ने ये भी कहा कि इस पूरे मामले पर देवेंद्र फडणवीस को सामने आकर जवाब देना चाहिए.

अब यहां एक सवाल ये भी उठ रहा है कि आखिर इन सबके बीच फडणवीस कहां से आ गए तो

इसे समझने के लिए 10 साल पीछे जाना होगा.

दरअसल, देवेंद्र फडणवीस साल 2014 में पहली बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने थे.

फडणवीस की उस सरकार में विनोद तावड़े भी मंत्री बने थे.

महाराष्ट्र की राजनीति को समझने वाले ये कहते हैं कि तावड़े की इच्छा प्रदेश का गृह मंत्री बनने की थी

लेकिन शिक्षा मंत्री से उन्हें संतोष करना पड़ा.

उस समय बीजेपी के प्रदेश स्तर पर जो भी चर्चित चेहरे थे वो सरकार में भले ही शामिल हुए

लेकिन उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिली थी.

महाराष्ट्र की सियासी नब्ज को समझने वाले मानते हैं कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि देवेंद्र फडणवीस अपने रास्ते में ऐसा कोई रोड़ा नहीं चाहते थे जिससे भविष्य में उनकी सियासत को उससे खतरा पैदा हो.

साल 2019 में जब महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनी तब विनोद तावड़े का कद बढ़ाया गया

और उन्हें प्रदेश की राजनीति से निकालकर राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय किया गया.

माना गया कि देवेंद्र फडणवीस की सियासत को बैलेंस करने के लिए नेतृत्व ने विनोद तावड़े को पहले राष्ट्रीय सचिव बनाया

फिर राष्ट्रीय महासचिव बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी गई.

हाल के दिनों में विनोद तावड़े की चर्चा बड़े पद के लिए होने लगी थी.

दबी जुबान में उन्हें मुख्यमंत्री पद के लिए छुपा रुस्तम समझा जा रहा था.

यहां ये जानना भी जरूरी है कि विनोद तावड़े मराठा समुदाय से आते हैं और बीजेपी में इकलौते सबसे बड़े मराठा नेता हैं.

इस बीच ये खेल हो गया और इसीलिए ये सवाल उठ रहे हैं कि कैश कांड संयोग है या साजिश?

बहुजन विकास अघाड़ी के प्रमुख हितेंद्र ठाकुर ने दावा किया है कि होटल में पैसे बांटे जा रहे हैं इसकी जानकारी उन्हें बीजेपी के नेता से मिली थी.

अगर ये दावा सच है तो सवाल ये कि वो नेता कौन हैं और उस नेता का मकसद क्या है.

हालांकि इस पर देवेंद्र फडणवीस का बयान भी सामने आ चुका है.

उन्होंने विनोद तावड़े पर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है.

उन्होंने ये भी कहा कि महाविकास अघाड़ी को चुनाव में हार दिख रही है इसलिए वे ऐसे आरोप लगा रहे हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here