Suspense-over-cm: महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा, ये अभी तक तय नहीं हो पाया है. मुंबई में आज होने वाली महायुति की दोनों बैठकें रद्द हो गई हैं, क्यों पता नहीं!
Suspense-over-cm: महायुति की बैठक आज मुंबई में होनेवाली थी, वो रद्द कर दी गई है.आज होने वाली शिवसेना विधायकों की बैठक भी रद्द कर दी गई है.
बताया जा रहा है कि आज होने वाली दोनों बैठकें दो दिन बाद होंगी.
खबर है कि महायुति की बैठक नहीं होगी, क्योंकि एकनाथ शिंदे सातारा स्थित अपने गांव जाने वाले हैं.
सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री पदों पर तो आम सहमति है,
लेकिन कुछ मंत्री पदों का आवंटन अभी भी अनसुलझा है.
सूत्रों ने बताया है कि दो डिप्टी सीएम के साथ एक मुख्यमंत्री का मौजूदा फॉर्मूला संभवतः जारी रहेगा,
लेकिन कथिततौर पर एकनाथ शिंदे डिप्टी की भूमिका के इच्छुक नहीं हैं.
विधायक और शिवसेना के प्रवक्ता संजय शिरसाट ने कहा, “उनके(एकनाथ शिंदे) उपमुख्यमंत्री बनने की संभावना नहीं है.
यह उस व्यक्ति को शोभा नहीं देता जो पहले ही मुख्यमंत्री रह चुका है.”
Suspense-over-cm: भाजपा के पास गृह विभाग और अजित पवार की पार्टी राकांपा के पास वित्त विभाग रहने की संभावना है.
एकनाथ शिंदे की शिवसेना को शहरी विकास और सार्वजनिक निर्माण विभाग मिलने की संभावना है.
सूत्रों ने कहा कि भाजपा को 22 कैबिनेट मंत्री पद मिलने की संभावना है,
जबकि शिवसेना और राकांपा को क्रमश: 12 और 9 विभाग मिल सकते हैं.
इससे पहले महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में सरकार गठन के मुद्दे पर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रमुख जे. पी. नड्डा के साथ
उनकी ‘‘अच्छी और सकारात्मक” बातचीत हुई.
दोनों नेताओं और राकांपा प्रमुख अजित पवार ने महाराष्ट्र सरकार गठन को लेकर नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.
बृहस्पतिवार देर रात दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए शिंदे ने शाह से हुई बातचीत को सार्थक और सकारात्मक बताया.
उन्होंने कहा कि अगली बैठक शुक्रवार को मुंबई में होगी.
बीजेपी नीत महायुति गठबंधन ने हाल में हुए विधानसभा चुनावों में 288 सदस्यीय सदन में 230 सीट पर जीत दर्ज की.
विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) को 46 सीट पर समेट दिया.
भाजपा ने 132 सीट, शिवसेना ने 57 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 41 सीट जीतीं.
महाविकास आघाडी में शामिल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने 20 सीट, कांग्रेस ने 16 और शरद पवार की राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 10 सीट पर जीत दर्ज की.