स्टीव स्मिथ के टेस्ट करियर का सबसे तेज शतक
पर्थ। प्रतिष्ठित एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ का शानदार प्रदर्शन जारी है।
22 टेस्ट शतक जड़ने के साथ ही स्टीव स्मिथ ने महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर को सबसे तेज 22 टेस्ट शतक जड़ने के उपलब्धि से पीछे छोड़ दिया।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने करियर का 22वां टेस्ट शतक जड़ा।
28 साल के ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के टेस्ट करियर का यह सबसे तेज शतक है।
वह 22 टेस्ट शतक सबसे तेज पूरे करने वाले तीसरे क्रिकेटर हैं। 28 साल के स्मिथ ने 22वां टेस्ट शतक 108वीं पारी में लगाया।
‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ सचिन ने यह मुकाम 114 पारियों में हासिल किया था।
दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार डॉन ब्रैडमैन ने केवल 58 पारियों में 22 टेस्ट शतक पूरे किए।
जबकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने 101 पारियों में यह उपलब्धि अपने नाम की थी।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने लगातार चौथे साल 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटेर मैथ्यू हेडन के बाद ऐसा करने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं।
हेडन ने 2001-05 तक लगातार 5 साल ऐसा किया था। स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट में अपना शतक 138 गेंदों में पूरा किया।