संभल में 46 साल से बंद पुराने मंदिर को फिर से खोला

0
22
old temple in Sambhal reopened

Old temple in Sambhal reopened: संभल में एक मंदिर फिर से खोला गया है. नगर हिंदू सभा के संरक्षक विष्णु शरण रस्तोगी का दावा है कि 1978 के बाद मंदिर को फिर से खोला गया है.

Old temple in Sambhal reopened:इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है पुराने में मंदिर में पुलिस नजर आ रही है. पुलिस इस बंद पड़े मंदिर को खोल रही है.

1978 के बाद से बंद पुराने मंदिर को पुलिस द्वारा खोला गया है.

बताया जा रहा है कि यहां कभी पहले एक पुजारी रहते थे, वह दहशत के मारे मंदिर और मोहल्ला छोड़कर चले गए थे.

पुजारी के अनुसार, किसी की इस पूजा में पाठ और आरती करने की हिम्मत नहीं होती थी.

दहशत की वजह से मंदिर के पुजारी बराबर में बना अपना मकान बेचकर और मंदिर में ताला डालकर छोड़कर चले गए थे.

मंदिर के पास बना कुआं भी दूसरे समुदाय ने बंद कर पाट दिया था.

हिंदू आबादी थोड़ी होने की वजह से सभी लोग यहां से पलायन कर चले गए थे.

Sambhal Shiv Mandir

अब शनिवार को बिजली चेकिंग के दौरान प्रशासन की नजर मंदिर पर पड़ी तो पुजारी को बुलाया

और मंदिर की जांच पड़ताल कर ताला खोला गया. पुलिस के अधिकारियों ने मंदिर के अंदर की साफ सफाई की.

यहां भगवान शिव जी का शिवलिंग और हनुमान की मूर्ति मौजूद थी.

ये पूरा मामले संभल के थाना नखासा क्षेत्र के मोहल्ला खग्गू सराय मोहल्ले का है.

इस मामले पर एडिशनल SP श्रीश चंद्र ने बयान दिया है.

Old temple in Sambhal reopened:एडिशनल एसपी ने कहा, “जांच के दौरान पता चला कि कुछ लोगों ने मंदिर पर मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया था.

मंदिर को साफ कर दिया गया है और मंदिर पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”

उन्होंने बताया कि मंदिर में भगवान शिव और भगवान हनुमान की मूर्तियां हैं.

इस इलाके में हिंदू परिवार रहते थे और कुछ कारणों से उन्होंने यह इलाका छोड़ दिया.

मंदिर के पास एक प्राचीन कुएं के बारे में भी जानकारी मिली है.

बता दें कि बीते 24 नवंबर को संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी.

इस हिंसा में 5 लोगों की मौत हुई थी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here