FIR Against Rahul Gandhi:संसद में धक्का मुक्की, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

0
51
FIR Against Rahul Gandhi

FIR Against Rahul Gandhi: संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई धक्का मुक्की को लेकर भाजपा हमलावर है. भाजपा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

पूरे मामले को लेकर हमीरपुर से भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा है कि हमने (बीजेपी) राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

और आज (19 दिसंबर, 2024) संसद परिसर के पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.

FIR Against Rahul Gandhi:सवाल ये है कि भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ जिन धाराओं में शिकायत दर्ज की है,अगर उन पर केस फाइल हो जाता है तो राहुल गांधी को कितने साल की सजा होगी.

सबसे पहले ये बता देते हैं कि राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा ने जिन धाराओं में शिकायत दर्ज कराई है.

भाजपा की ओर से कांग्रेस नेता के खिलाफ धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दी है.

धारा 109- यानी की अटेम्ट टू मर्डर की है.

इस धारा के तहत 10 साल तक की जेल होती है.

धारा 117- जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना.

इस धारा के तहत सजा चोट पर निर्भर करती है, जो सात साल से लेकर आजीवन कारावास तक हो सकती है.

अगल चोट के कारण स्थायी विकलांगता या लगातार निष्क्रिय अवस्था होती है तो सजा और भी कड़ी की जाती है.

धारा 115- स्वेच्छा से चोट पहुंचाना. इस धारा में एक साल तक की जेल और 10,000 रुपये तक का जुर्माना, या दोनों की सजा हो सकती है.

धारा 131- व्यक्तिगत हमलों और शारीरिक हिंसा (Physical Violence) से संबंधित है.

इस धारा के तहत तीन महीने तक की जेल और एक हजार रुपये तक का जुर्माना लगता है. या दोनों हो सकते हैं.

धारा 125- किसी व्यक्ति की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को जानबूझकर खतरे में डालना.

इस धारा के तहत 3 महीने तक की जेल हो सकती है.

धारा 351- आपराधिक धमकी. इस धारा के तहत अपराधी को दो साल तक की जेल या जुर्माना लगाया जा सकता है या दोनों हो सकते हैं.

‘कांग्रेस की हालत खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसी

कांग्रेस नेता पर आरोप लगाते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी का जिस तरह से रवैया है,

उन्हें लगता है कि वह कानून से ऊपर हैं.

वह बोले, “गांधी परिवार खुद को कानून से ऊपर समझता है.

राहुल गांधी ने शारीरिक हमला और उकसाने का काम किया है.

कांग्रेस की हालत खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे जैसी हो गई है.”

एक्स पर पोस्ट करते हुए अनुराग ठाकुर ने ये भी कहा कि राहुल गांधी खुद मान रहे हैं कि उन्होंने धक्का-मुक्की की है

और बड़ी बेशर्मी से कह रहे हैं कि धक्का मुक्की से कुछ नहीं होता.

इनके धक्के से एक वरिष्ठ सांसद का सिर फट गया, दो सांसद अस्पताल में भर्ती हैं

और राहुल गांधी कह रहे धक्के से कुछ नहीं होता.

अहंकार, अत्याचार और तानाशाही गांधी परिवार के रगों में दौड़ती है”

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here