History today : इतिहास में बड़ी घटनाओं का गवाह बना 5 मई

0
275
History today

History today:Karl Marx 200th Birth Anniversary,हम मार्क्सवाद में हल भले न ढूंढे लेकिन समस्याएं अब भी वही हैं

नई दिल्ली:LNN: History today कार्ल मार्क्स, नेपोलियन, महात्मा गांधी, नौशाद अली बहुत से बड़े नाम इस तारीख से जुड़े हैं.

History today इन बड़ी घटनाओं का गवाह बना 5 मई.

History today पांच मई साल के पांचवें महीने का पांचवां दिन है.

इतिहास के पन्‍नों में इस तारीख के नाम कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं.

जिनमें नेपोलियन और नौशाद अली का दुनिया को अलविदा कहना शामिल है.

ये भी पढ़ें: Row over Jinnah portrait at Aligarh Muslim University:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में तनाव का माहौल,सुरक्षा बंदोबस्त कड़े

History today इस दिन दुनिया में कदम रखने वाले प्रमुख लोगों की बात करें तो जर्मन अर्थशास्त्री और महान विचारक कार्ल मार्क्स का जन्म पांच मई को ही हुआ था.

सिखों के तीसरे गुरू अमरदास भी इसी दिन पैदा हुए थे.

पांच मई की कुछ ऐतिहासिक घटनाओं का ब्यौरा है-

1479: सिखों के तीसरे गुरू अमरदास का जन्म.

1818: महान विचारक, इतिहासकार और जाने माने जर्मन अर्थशास्त्री कार्ल मार्क्स का जन्म.

1821: चर्च के वर्चस्व को ढहाने और यूरोप को विज्ञान और बहुसंस्कृति की ओर मोड़ने वाले नेपोलियन का निधन.

ये भी पढ़ें: मार्डन लाइफ स्टाइल बना रही युवाओं को अस्वस्थ

1883: सुरेंद्र नाथ बनर्जी जेल जाने वाले पहले पत्रकार बने.

1916: भारत के पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह का जन्म.

1932: जापान और चीन ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए.

1936: इटली के सैनिकों ने अदीस अबाबा पर कब्जा किया.

1944: महात्मा गांधी जेल से रिहा.

2005: ब्रिटेन में लेबर पार्टी के नेता टोनी ब्लेयर तीसरी बार प्रधानमंत्री बने.

2006: संगीत के जादूगर कहे जाने वाले संगीत निर्देशक नौशाद अली ने दुनिया को अलविदा कहा.

नौशाद साहब उन गुणी संगीतकारों में से थे जिन्होंने भारतीय संगीत को फिल्मी संगीत का हिस्सा बनाया.

अब शायद वह बात नहीं रह गई है लेकिन 19 साल पहले, किसी पते पर नाम के नीचे, अगर ये तीन शब्द ‘कार्टर रोड, बांद्रा, मुंबई’ लिखे होते थे तो यकीनन वह फिल्म इंडस्ट्री का कोई बड़ा नाम होता था.

Follow us on Facebook.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here