अलर्ट पर उत्तर भारत, राजस्थान, NCR में आया Sandstorm

0
331
Sandstorm

उत्तर से दक्षिण तक Sandstorm
का असर

नई दिल्ली/आगरा:LNN: राजस्थान के बीकानेर में सोमवार देर शाम Sandstorm गुबार देखने को मिला, जिसके जल्द ही उत्तर भारत के कई इलाकों में देखने की आशंका जताई जा रही है.

देश के 13 राज्यों में Sandstorm को लेकर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच होती दिख रही है.

बीकानेर के खाजूवाला इलाके के साथ, रावला और घड़साना में भी ऐसा ही Sandstorm का असर देखा गया.

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की थी कि उत्तर और पूर्वी भारत के कई राज्यों के लिए अगले 48 घंटे काफी भारी पड़ने वाले हैं.

आगरा में मौसम विभाग ने तूफान का पूर्वानुमान लगाते हुए चेतावनी जारी की है.

यह भी पढ़ें:CM Yogi Adityanath:CM ने आगरा के तूफान प्रभावित इलाकों में बांटे राहत चेक

पिछले दो बार यहां Sandstorm की रफ्तार 130 और 132 किलोमीटर प्रति घंटा रही है.

Sandstorm अधिक गति का तूफान और अधिक खतरनाक हो सकता है.

अगले 24 घंटे के अंदर तूफान की आशंका के मद्देनजर मंगलवार को स्कूलों की छुट्टी है.

आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का सामना इन राज्यों को करना पड़ सकता है,

मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तर भारत राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है.


इस चेतावनी के कारण हरियणा सरकार ने सोमवार और मंगलवार को सभी स्कूल बंद किया है.

मौसम विभाग ने कहा कि आंधी और तूफान का कहर उत्तर भारत के अलावा दक्षिण में भी देखने को मिल सकता है.

विभाग के मुताबिक पश्चिम उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, सिक्किम, मेघालय, त्रिपुरा, कर्नाटक और केरल में भी तूफान की स्थिति बन सकती है.

उत्तर और दक्षिण भारत में तेज आंधी-तूफान आने की आशंका जताई गई है.

पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश की भविष्यवाणी

मौसम विभाग के मुताबिक असम, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है.

बता दें कि पिछले सप्ताह पांच राज्यों में आई धूल भरी आंधी और तेज बारिश के कारण 124 लोगों की मौत हो गई थी.

Follow us on Facebook.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here