प्रवेश वर्मा अरविंद केजरीवाल से ज्यादा अमीर, कई गुना बढ़ी संपत्ति

0
73
Pravesh Verma richer than Kejriwal

Pravesh Verma richer than Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नई दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार प्रवेश वर्मा और आम आदमी पार्टी (AAP) उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं.

नामांकन पत्र के साथ दोनों ही उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा भी जमा किया है.

Pravesh Verma richer than Kejriwal:चुनावी हलफनामे के अनुसार, नई दिल्ली बीजेपी कैंडिडेट प्रवेश वर्मा की आय चार साल में कई गुना बढ़ी है.

साल 2019-20 में आयकर रिटर्न में प्रवेश वर्मा ने 92 लाख 94 हजार 980 रुपये की आय दिखाई थी,

जो अब बढ़ कर 19 करोड़ 68 लाख 34 हजार 100 रुपये हो गई है.

यह भी पढ़ें:Delhi Assembly Election 2025: AAP ने भोजपुरी में लॉन्च किया नया कैंपेन सॉन्ग,ए राजा जी……

वहीं, प्रवेश वर्मा की पत्नी की आय भी बढ़ी है.

साल 2019-20 में स्वाति सिंह वर्मा ने आयकर रिटर्न में 5 लाख 35 हजार 570 रुपये दिखाई थी,

जो साल 2023-24 में बढ़कर 91 लाख 99 हजार 560 रुपये हो गई है.

प्रवेश वर्मा के पास 90 करोड़ की कुल संपत्ति

प्रवेश वर्मा ने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके पास 2 लाख 20 हजार रुपये कैश है.

वहीं, उनके बैंक खाते में एक करोड़ 28 लाख एक हजार 267 रुपये हैं.

सभी निवेश और बॉन्ड मिलाकर चल संपत्ति 77 करोड़ 89 लाख 34 हजार 554 रुपये है.

इसके अलावा, कृषि और व्यावसायिक भूमि मिलाकर चल संपत्ति कुल 12 करोड़ 19 लाख रुपये है.

यानी उनकी कुल संपत्ति 90 करोड़ रुपये की है.

वहीं, प्रवेश वर्मा की पत्नी के पास 17 करोड़ 53 लाख 60 हजार 937 रुपये की चल संपत्ति है.

अचल संपत्ति का ब्योरा भी दिया गया है, जिसमें बताया गया है कि उनके पास 6 करोड़ 91 लाख की जमीन है.

यानी प्रवेश वर्मा की पत्नी की कुल संपत्ति 24 करोड़ से ज्यादा है.

प्रवेश वर्मा पर 62 करोड़ का लोन

चुनावी हलफनामे के अनुसार, प्रवेश वर्मा पर कुल 62 करोड़ 82 लाख 95 हजार 730 रुपये का लोन है.

वहीं, उनकी पत्नी स्वाति सिंह के ऊपर 11 करोड 44 लाख 68 हजार 884 रुपये का लोन है.

अरविंद केजरीवाल की संपत्ति

अरविंद केजरीवाल के पास कुल चल संपत्ति 3.46 लाख रुपये है.

अचल संपत्ति 1 करोड़ 70 लाख रुपये है.

यानी अरविंद केजरीवाल की कुल संपत्ति 1 करोड़ 73 लाख 46 हजार 848 रुपये है.

उनकी पत्नी के पास भी एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.

अरविंद केजरीवाल के पास अपनी कोई गाड़ी नहीं है.

उनके पास 50 हजार रुपये कैश हैं.

हलफनामे के मुताबिक, उनकी पत्नी के बार एक मारुति बलेनो कार है.

हलफनामे के मुताबिक, 2023-24 में अरविंद केजरीवाल की आय 7 लाख 21 हजार 530 रुपये रही.

2022-23 में उनकी आय 1 लाख 67 हजार 66 रुपये थी.

2021-22 में कुल आय 1 लाख 62 हजार 976 रुपये रही.

2020-21 में उनकी आय 44 लाख 90 हजार 640 रुपये थी.

2019-20 में आय 1 लाख 57 हजार 823 रुपये थी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here