Team India for Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज,जसप्रीत बुमराह पर सस्पेंस बरकरार

0
54
Team India for Champions Trophy 2025

Team India for Champions Trophy 2025: टीम इंडिया का एलान BCCI आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कभी भी हो सकता है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम इंडिया का एलान कर सकते हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी आज टीम इंडिया घोषित की जाएगी.

Team India for Champions Trophy 2025 : दुनिया की नजरें 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के भारतीय स्क्वॉड पर टिकी हुई हैं. देखने वाली बात यह है कि जसप्रीत बुमराह इस वैश्विक टूर्नामेंट में खेलने के लिए फिट हैं या नहीं.

विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल को चुना जाता है या फिर ऋषभ पंत पर भरोसा जताया जाएगा.

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे करुण नायर को मौका मिलेगा या नहीं.

इस तरह के कई सवालों के जवाब आज मिल जाएंगे.

आज चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया घोषित होनी है, लेकिन जसप्रीत बुमराह पर सस्पेंस बरकरार है.

बुमराह की फिटनेस को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

हालांकि, माना जा रहा है कि बुमराह इस वैश्विक टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे.

वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में चोटिल हुए थे.

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज भी खेलनी है,

जिसमें 5 टी20 और 3 वनडे खेले जाएंगे.

टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी, जिसके लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है,

लेकिन वनडे सीरीज का एलान होना बाकी है.

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान एक साथ ही किया जाएगा.

सेलेक्शन मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.

यह कॉन्फ्रेंस दोपहर में करीब साढ़े 12 बजे होगी.

इस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर हिस्सा लेंगे.

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था.

2017 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया इस बार टूर्नामेंट कैसा प्रदर्शन करती है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here