CM Yogi in Maha kumbh: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ आस्था की लगाई डुबकी

0
27
CM Yogi in Maha kumbh

CM Yogi in Maha kumbh :सीएम योगी आदित्यनाथ ने संगम में कैबिनेट के साथ आस्था की डुबकी लगाई.

संगम में आस्था की डुबकी लगाते हुए योगी और उनके साथी बेहद खुश नजर आए

और सभी ने आनंद लेते हुए महाकुंभ के दौरान डुबकी लगाई.

CM Yogi in Maha kumbh:सीएम योगी आदित्यनाथ पर मंत्रियों ने गंगाजल की भी बौछार की और उसके बाद सभी मंत्रियों ने भी डुबकी लगाई.

कोई भी मेले के दौरान गंगा में डुबकी लगाने आता है तो उनके अंदर का बचपन बाहर आ जाता है.

फिर चाहे वो सीएम योगी आदित्यनाथ और उनका मंत्रीमंडल ही क्यों न हो.

भले ही वो राज्य के लिए बड़े फैसले लेते हैं

और अक्सर ही बेहद व्यस्त रहते हैं लेकिन आस्था की डुबकी लगाते हुए उनका भी बचपना बाहर आ गया

और उन्होंने भी अपने मंत्रीमंडल के साथ आनंद लेते हुए आस्था की डुबकी लगाई.

यहां कोई एक डुबकी, पांच डुबकी या फिर 11 डुबकी लगाता है

और इस तरह का माहौल किसी भी गंभीर व्यक्ति को सहज कर देता है.

उनके अंदर का बचपना बाहर लेता है.

साथ ही मंत्रियों को भी सीएम के साथ इस तरह का मौका कम ही मिलता है.

कैबिनेट की बैठक को गंभीरता के साथ खत्म करने के बाद अब सीएम योगी,

मंत्रियों के साथ गंगा में आनंद के साथ आस्था की डुबकी लगाते हुए नजर आए.

CM Yogi in Maha kumbh योगी कैबिनेट के बड़े फैसले

प्रयागराज म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन प्रयाग के एक सुपर स्पेशेलिएटी हॉस्पिटल के एक बॉन्ड जारी करेगा.

आगरा के लिए भी बॉन्ड जारी होगा. वाराणसी से भी बॉन्ड जारी होगा.

प्रयागराज के पूरे क्षेत्र का समावेशी विकास किया जाएगा.

पीएम मोदी के विजन के आधार पर प्रयागराज का विकास होगा.

प्रयागराज और चित्रकूट को मिलाकर एक डिवेलपमेंट रीजन तैयार किया जाए.

CM Yogi in Maha kumbh:लखनऊ और उसके आसपास के जनपदों को मिलाकर ‘स्टेट कैपिटल रीजन’के जरिए विकास का प्लान बनाया गया है, उसी तर्ज पर प्रयागराज का विकास होगा.

इसके लिए गंगा एक्सप्रेस-वे का एक्सटेंशन किया जाएगा.

गंगा एक्सप्रेस-वे प्रयाराज से मिर्जापुर, मिर्जापुर से भदोही होते हुए संत रविदास नगर होते हुए यह काशी,

चंदौली और गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के साथ जुड़ेगा.

वाराणसी और चंदौली से यही एक्सप्रेस वे सोनभद्र को जोड़ते हुए नैशनल हाइवे के साथ जुड़ेगा.

प्रयागराज की तर्ज पर वाराणसी-बिंद डिवेलपमेंट रीजन बनाया जाएगा.

नीति आयोग के साथ बातचीत जारी है.

युवाओं को स्मार्ट फ़ोन और टेबलेट मुहैया कराने पर भी बात हुई.

बलरामपुर में अटल बिहारी वाजपेयी में अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में बदलने का प्रस्ताव पास हुआ.

बागपत, कासगंज समेत 3 शहरों में मेडिकल कॉलेज बनाने पर सहमति बनी.

प्रयागराज में यातायात एक चुनौती है.

केंद्र सरकार की मदद से लखनऊ से रायबरेली के रास्ते को चौड़ा करने का काम किया जा रहा है.

प्रयागराज के नया फ़ोर लेन ब्रिज राज्य सरकार बनायेगी.

कैबिनेट ने आज इसको मंज़ूरी दी है.

प्रयागराज, आगरा और वाराणसी नगर निगम के लिए बांड जारी किए जाएंगे.

चित्रकूट से प्रयागराज के हिस्से को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने पर भी काम होगा.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here