Maha Kumbh 2025:इन दिनों धार्मिक आस्था का पर्व महाकुंभ प्रयागराज में चल रहा है, जिसमें देश-विदेश के लोग पहुंच कर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.
साथ पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं.
महाकुंभ को लेकर यूपी सरकार और प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है.
पुलिस प्रशासन की नजर सोशल मीडिया पर बनी हुई है,
Maha Kumbh 2025:उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर महाकुंभ और हिंदू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक पत्रकार समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बुधवार को बताया कि इस घटना से हिंदू समुदाय के कुछ सदस्यों में रोष व्याप्त होने के बाद
मंगलवार शाम दोनों को पकड़ लिया गया और सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी गई.
कोतवाली नगर प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया, “कामरान अल्वी ने महाकुंभ के संबंध में अपमानजनक टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
वीडियो से कई लोगों की भावना आहत हुई और उच्च अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया.”
धार्मिक भावना आहत करने का मुकदमा दर्ज
आलोक मणि त्रिपाठी ने कहा, “आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया और धार्मिक चिह्न का अपमान करने के लिए
भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण किया गया कृत्य,
किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से उनके धर्म या धार्मिक भावनाओं का अपमान करना) के तहत मामला दर्ज किया गया.
उसे अदालत में पेश किया जाएगा.” खुद को पत्रकार बताने वाले अल्वी के
सोशल मीडिया प्लेटफार्म Facebook पर नौ हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं
और वह एक समाचार पोर्टल भी संचालित करता है.
पुलिस ने कहा कि वे वीडियो के प्रसार में शामिल अन्य लोगों की जांच कर रहे हैं.
दूसरे मामले में, थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह ने कहा,
“जैदपुर के पास बोजा गांव के निवासी अभिषेक कुमार ने हिंदू-देवताओं और महाकुंभ के बारे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की.