Milkipur Bypoll : मिल्कीपुर उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक हुई 44.40% वोटिंग

0
39
Milkipur Bypoll

Milkipur Bypoll :अयोध्‍या की सीट मिल्‍कीपुर पर आज उपचुनाव के लिए वोटिंग है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है.

कुल 3 लाख 70 हजार वोटर 10 उम्‍मीदवारों की तकदीर का फैसला कर रहे हैं.

मुख्‍य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच है.

Milkipur Bypoll Voting:मिल्‍कीपुर उपचुनाव सीएम योगी आदित्‍यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिष्‍ठा का प्रतीक बन गया है.मिल्‍कीपुर विधानसभा सीट के 414 बूथों पर वोटिंग हो रही है.

मिल्‍कीपुर विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 44.59 प्रतिशत मतदान हुआ है.

दोपहर बाद मतदाताओं का जोश नजर आने लगा है.

अगर ऐसे ही क्रम बना रहा तो वोट प्रतिशत 60 तक पहुंच सकता है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर मिल्‍कीपुर में फर्जी वोटिंग करवाने का आरेाप लगाया है.

अखिलेश ने X पर लिखा है- ‘मिल्कीपुर उपचुनाव में राय पट्टी अमानीगंज में फ़र्ज़ी वोट डालने की बात अपने मुँह से कहनेवाले ने साफ़ कर दिया है कि भाजपा सरकार में अधिकारी किस तरह से धांधली में लिप्त है.

निर्वाचन आयोग को और कोई सबूत चाहिए क्या?’

सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे थम जाएगा.

इसकी काउंटिंग 8 फरवरी को होनी है.

मंगलवार शाम से ही पोलिंग पार्टियां यहां पहुंच गई थीं.

इस समूची प्रक्रिया पर जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह और सीडीओ कृष्ण कुमार सिंह नजर रख रहे हैं.

सपा लगातार कई बूथों पर भाजपा की तरफ से फर्जी वोटिंग कराने के आरोप लगा रही है.

सपा ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 219, 220, 221, 222, 226,

227, 249, 250, एवं 266 पर प्रशासन की मिलीभगत से फर्जी मतदावा करवा रहे हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here