Delhi CM: दिल्ली में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को होगा.दिल्ली के नए सीएम रामलीला मैदान में शपथ लेंगे. रामलीला मैदान में इसकी तैयारी शुरू हो गई है.
वहीं इससे पहले बीजेपी के विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री चुना जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक, इसके एक दिन पहले 19 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक हो सकती है.
सूत्रों ने बताया कि बीजेपी ने 19 फरवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई है.
पहले यह बैठक 17 फरवरी को बुलाई गई थी, हालांकि बाद में इसे स्थगित कर दिया गया.
मुख्यमंत्री का नाम तय करने से पहले पार्टी अपने विधायकों की बैठक करेगी.
शपथ ग्रहण और सरकार गठन को लेकर आज शाम बीजेपी की बैठक होगी.
बैठक में शपथ ग्रहण समारोह के इंचार्ज विनोद तावड़े और तरूण चुग मौजूद रहेंगे.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली बीजेपी संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
शपथ ग्रहण की तैयारियों, सीटिंग अरेंजमेंट और गेस्ट लिस्ट को इस बैठक में फाइनल किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि बीजेपी के 48 में में से 15 विधायकों के नाम छांटे गए हैं,
उसमें से 9 नाम शॉर्ट लिस्ट किए जाएंगे. इन्हीं में से मुख्यमंत्री, मंत्री और स्पीकर का नाम तय किया जाएगा.
Delhi CM: बीजेपी ने सोमवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है जिसमें मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा.सभी विधायकों सूचित कर दिया गया है. ये मीटिंग दिल्ली प्रदेश कार्यालय में होगी.
19 को केशव कुंज नए कार्यालय का उद्घाटन होगा.
संघ कार्यालय के उद्घाटन में बीजेपी का मुख्यमंत्री शामिल होगा.
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया गया था,
जिसके नतीजे 8 फरवरी को सामने आए थे.
Delhi CM:हालांकि चुनावी परिणा के एक हफ्ते बाद भी बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया गया है.
वहीं सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी सस्पेंस खत्म हो जाएगा.
सोमवार को विधायक दल की बैठक के बाद सीएम के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा
और ये साफ हो जाएगा कि अगले पांच साल दिल्ली की कमान किसे सौंपी जाएगी.
चुनाव के नतीजों के बाद से ही दिल्ली के सियासी गलियों में बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री पद को लेकर.
कई दावेदारों का नाम लिया जा रहा है.
हालांकि कई बीजेपी के कई बड़े नेताओं की तरफ से ये कहा गया है कि मुख्यमंत्री बीजेपी के 48 विधायकों में से ही कोई होगा.
वहीं अब दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बनेगा.