UP Vidhansabha Budget Session: बजट सत्र शुरू… सपाइयों ने किया हंगामा

0
57
UP Vidhansabha Budget Session

UP Vidhansabha Budget Session: यूपी विधानसभा के बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष से सदन की कार्यवाही को सकारात्मक रूप से संचालित करने की अपील की.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास के लिए सार्थक चर्चा आवश्यक है और सरकार सभी मुद्दों पर तथ्यों के साथ जवाब देने के लिए तैयार है.

UP Vidhansabha Budget Session:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र (2025-26) शुरू होने के पहले मंगलवार को कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि हार की हताशा से परेशान विपक्ष अपनी खुन्नस को सदन पर नहीं उतारेगा.

बल्कि सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से संचालित करने में सकारात्मक योगदान करेगा.

सीएम ने कहा कि अभिभाषण व बजट महत्वपूर्ण मुद्दे होते हैं,

जिसमें विपक्ष ही नहीं, बल्कि सदन का हर सदस्य अपनी बात को प्रभावी ढंग से रख सकता है.

इसके अलावा भी विपक्ष जिस मुद्दे पर चर्चा करना चाहेगा,

सरकार उसका तथ्यात्मक जवाब देने के लिए पूरी तौर पर तैयार है.

हम चाहते हैं कि सदन सार्थक चर्चा का मंच बनना चाहिए.

आरोप-प्रत्यारोप या फिर असंसदीय आचरण से समस्या का समाधान नहीं हो सकता है.

UP Vidhansabha Budget Session:मुख्यमंत्री ने कहा कि उम्मीद करता हूं कि महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण से सुदृढ़ व मर्यादित आचरण की शुरुआत हम लोग विपक्ष के अंदर देखने का प्रयास करेंगे.

उम्मीद करेंगे कि विपक्ष समेत सभी सदस्यगण सदन में ऐसा आचरण दिखाएंगे,

जिससे लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति आमजन की आस्था को और सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी.

सीएम ने बजट सत्र में उत्तर प्रदेश विधानमंडल की कार्यवाही प्रारंभ होने पर सभी सदस्यों का स्वागत किया.

मुख्यमंत्री ने विधानमंडल की कार्यवाही में आए सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि राज्यों में महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण से इस सत्र की शुरुआत होती है.

इसी सत्र के दौरान वर्ष भर के लिए राज्य सरकार का बजट भी पारित होता है.

अन्य विधायी कार्यों के साथ ही जनहित व राज्य के विकास से जुड़े हुए महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी सदन में चर्चा होती है.

आज विधानमंडल की कार्यवाही प्रारंभ होने के साथ ही महामहिम राज्यपाल का महत्वपूर्ण अभिभाषण भी होगा.

इसके उपरांत कल से महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा भी होगी.

20 फरवरी को वर्ष 2025-26 का यूपी का सामान्य बजट सदन में प्रस्तुत होगा.

सदन 18 फरवरी से 5 मार्च तक प्रस्तावित किया गया है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here