Atal bihari vajpayee की हालत बेहद नाजुक, 24 घंटे में दूसरी बार एम्स पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

0
124

एक बार और पूर्व प्रधानमंत्री Atal bihari vajpayee को भाषण देते देखना चाहती हूं: कांति मिश्रा

नई दिल्ली:LNN: दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री Atal bihari vajpayee की हालत बेहद नाजुक है.

एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री Atal bihari vajpayee की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.

उनकी सेहत में बुधवार रात से कोई सुधार नहीं हुआ है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार दोपहर एक बार फिर एम्स पहुंचे और अटल की सेहत के बारे में जानकारी ली.

पीएम ने इस दौरान एम्स के निदेशक से Atal bihari vajpayee के स्वास्थ्य पर बात की.

पीएम मोदी इस दौरान करीब 45 मिनट तक एम्स में रहे.

दोपहर तकरीबन पौने तीन बजे पीएम मोदी एम्स के सीएन टावर से बाहर आए.

यहीं पर पूर्व पीएम वाजपेयी की सेहत पर डॉक्टरों की टीम नजर रख रही है.

पीएम मोदी ने 24 घंटे में दूसरी बार एम्स जाकर वाजपेयी का हाल जाना है.

इससे पहले बुधवार रात को भी पीएम मोदी एम्स पहुंचे थे और अमित शाह गुरुवार सुबह एम्स पहुंचे.

शाह के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री विजय गोयल भी एम्स में मौजूद हैं.

इसके अलावा Atal bihari vajpayee के आवास पर भी कई केंद्रीय मंत्री पहुंचे हुए हैं.

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी चंडीगढ़ का दौरा रद्द करके दिल्ली पहुंच चुके हैं.

उनके परिवार से जुड़े लोगों को ग्वालियर और आगरा से दिल्ली बुलाया गया है.

एम्स के आस-पास सुबह 10 बजे के बाद से हलचल तेज हो गई है.

बीजेपी ने आज होने वाले अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री Atal bihari vajpayee की भतीजी कांति मिश्रा मीडिया से बातचीत के दौरान काफी भावुक हो गईं.

उनकी सेहत का जिक्र करते हुए कांति ने कहा, ‘मैं भगवान से प्रार्थना कर रही हूं कि कि केवल एक बार और उन्हें भाषण देते हुए देख पाऊं.

हमारे परिवार के लोग कभी अपने मन-मस्तिष्क से उनकी इस छवि को मिटा नहीं सके हैं.

यह भी पढ़ें: SBI का पहली तिमाही में 4,876 करोड़ का घाटा

मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ठीक हो जाएंगे.

Atal bihari vajpayee के बारे में बात करते हुए उनकी आंखों में आंसू आ गए.

इससे पहले बुधवार देर रात आए मेडिकिल बुलेटिन में बताया गया था कि उनकी हालत पिछले 24 घंटों में ज्यादा बिगड़ी है.

Atal bihari vajpayee के गिरते स्वास्थ्य को लेकर हर कोई बेचैन है.

पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री एम्स जा चुके हैं.

सुबह उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अटल का हाल जानने पहुंचे.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here