शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं ranveer-deepika

0
382

Ranveer-deepika इटली के लेक कोमो में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं

नई दिल्ली:LNN: Ranveer-deepika भवनानी के लिए आज का दिन काफी खास है.

युवाओं के दिलों पर अब तक बैचलर के रूप में राज करने वाले दोनों चार्मिंग सितारे आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

दोनों सिंधी और कोंकणी रीति रिवाजों से शादी करेंगे. एक्टर Ranveer-deepika 14 नवंबर को आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

खबर है कि पहले कोंकणी रीति रिवाजों के साथ शादी होगी जिसके अगले दिन सिंधी रीति रिवाजों के साथ शादी होगी.

दोनों की शादी में शरीक होने वाले ज्यादातर मेहमान उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार होंगे.

मंगलवार को दीपवीर की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं.

रणवीर की स्टाइलिस्ट निताशा गौरव ने फंक्शन के शुरू होने की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘कोई फोटो तो नहीं, लेकिन उन दोनों को साथ देखते हुए बहुत अच्छा लग रहा है.

मैं अपने खुशी के आंसू नहीं रोक पा रही हूं.’

यह भी पढ़ें:ऐश्वर्या को तलाक देंगे लालू के बेटे tej pratap yadav

उधर खबर यह भी है कि दीपवीर की संगीत सेरिमनी में सिंगर हर्षदीप कौर ने परफॉर्म किया है.

रिपोर्ट की मानें तो रणवीर ने संगीत सेरिमनी पर फिल्म ‘गुंडे’ के गाने ‘तूने मारी एंट्री’ के साथ एंट्री मारी.

बताया जाता है कि इस स्पेशल मौके पर मेहंदी नी मेहंदी, ढोलक, काला शा काला, मेहंदी है रचने वाली जैसे कई गाने बजे.

इस मौके पर ranveer-deepika काफी खूबसूरत नजर आए.

खबर है कि सगाई के मौके पर जब दोनों ने अंगूठियां बदलीं तो दीपिका इमोशनल हो गईं.

उनके आंखें नम हो गई और यह नजारा देख कर वहां मौजूद सभी मेहमान भी इमोशनल हो गए.

दोनों 2 अलग-अलग रीति रिवाजों से शादी कर रहे हैं क्योंकि रणवीर सिंधी हैं और दीपिका कोंकणी.

रणवीर सिंह वेन्यू पर घोड़ी, रथ या कार से नहीं, बल्कि सी प्लेन के जरिए पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें:RSS:Ayodhya में राम जन्मभूमि पर शीघ्र हो मंदिर का निर्माण

दीपवीर की जोड़ी ने शादी में इस्तेमाल किए जाने वाले गहनों का इंश्योरेंस करवाया है.

बीमा कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार, यह पॉलिसी इटली में शादी के दोनों वेन्यु पर सुरक्षा उपलब्ध करवाएगी.

यह बीमा रणवीर सिंह के नाम से जारी किया गया है जो कि 12 नवंबर से 16 नवंबर तक प्रभावी रहेगा.

इसके तहत सामान को आग, चोरी, विस्फोट, एयरक्राप्ट डैमेज, भूकंप, जल आपदा, तूफान, दंगा और लूट से हुए नुकसान से सुरक्षा मिलेगी.

हालांकि बीमा कंपनी के अधिकारी की मानें, तो यह बीमा पूरी शादी को नहीं कवर करता है, बल्कि केवल जूलरी आइटम्स को कवर करता है.

गहनों का असल दाम ही क्लेम के रूप में मांगा जा सकता है. इस पॉलिसी में लोकेशन एवं कार्यक्रम से जुड़ी अन्य चीजें नहीं शामिल हैं.

एंट्री के वक्त सभी गेस्ट्स के ई-इनवाइट पर मौजूद क्यूआर कोड को स्कैन किया जाएगा.

शादी में केक तैयार करने के लिए स्पेशल शेफ स्वीट्जरलैंड से बुलाया गया है.

Follow us on Facebook

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here