The Accidental Prime Minister ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ जल्दबाजी में बनाई गई फिल्म

0
487
The Accidental Prime Minister

The Accidental Prime Minister ‘द ऐक्टसिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ सिर्फ मनोरंजन करती है. द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर किताब पर बेस्ड इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री और उनके मीडिया ऐडवाइजर के बीच रिश्ते को दिखाया गया है.

मूवी रिव्यू

The Accidental Prime Minister ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को सिर्फ एक फिल्म के तौर पर लें और इससे जुड़ी सारी बातें भूल जाएं तो ये बेहद कमजोर फिल्म है, जो प्रोडक्शन और ट्रीटमेंट के लिहाज से निराश करती है.

फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher) पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) बने हैं तो अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) ने संजय बारू (Sanjay Baru) का किरदार निभाया है.

The Accidental Prime Minister फिल्म इन्हीं दोनों के ईर्द-गिर्द घूमती है.

फिल्म के ज्यादातर हिस्से में संजय बारू (अक्षय खन्ना) मनमोहन सिंह(अनुपम खेर) की मीडिया में छवि को लेकर संघर्ष करते हैं.

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की किरदार निभाने वाले ऐक्टर्स को ज्यादा मौका नहीं मिला है.
दिव्या सेठ शाह ने मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरन कौर का किरदार बेहतरीन निभाया है

फिल्म में मनमोहन संजय बारू को खुद का संजय बताते हैं. इस तरह मनमोहन सिंह की जिंदगी की महाभारत को संजय की नजरों से देखने का मौका मिलता है.

यह भी पढ़ें:Modi Govt ने चला आरक्षण दांव

सरकार की खास बातें जैसे न्यूक्लियर डील, सोनिया गांधी के एकाधिकार दिखाया गया है.
फिल्म की शुरुआत एक टीवी न्यूज फुटेज के साथ होती है जिसमें 2004 लोकसभा चुनाव में यूपीए के जीतने की खबर है.

इसके साथ ही फिल्म के प्रमुख किरदारों को दिखा दिया जाता है जो कि रियल लाइफ पॉलिटिशन्स से काफी-मिलते जुलते हैं.
The Accidental Prime Minister फिल्म में अगर कुछ ट्विस्ट्स नहीं दिखाए जाते और दमदार प्रदर्शन नहीं होते तो फिल्म डगमगा सकती थी.

अनुपम खेर ने एक शांत रहने वाले प्रधानमंत्री की भूमिका निभाई है जिसने एक ऐसे समय में पद ग्रहण किया था जब स्थिति काफी संदेहास्पद थी.

The Accidental Prime Minister में सोनिया गांधी की भूमिका निभा रहीं जर्मन ऐक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट ने अपनी भूमिका काफी गंभीरता से निभाई है.

कलाकार-अनुपम खेर,अक्षय खन्ना,सुजैन बर्नर्ट,अर्जुन माथुर,आहना कुमरा
निर्देशक विजय रत्नाकर गुट्टे
मूवी Biography

Follow us on Facebook


.



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here