Anna Hazare फिर 30 जनवरी से करेंगे अनशन

0
192

Anna Hazare ने लोकपाल और लोकायुक्त ऐक्ट पर केंद्र सरकार के रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि वह आने वाले 30 जनवरी को रालेगण सिद्धि में भूख हड़ताल करेंगे

नई दिल्ली:LNN:Anna Hazare एक बार फिर अनशन करने जा रहे हैं.  अन्ना हजारे इस बार आंदोलन दिल्ली में नहीं बल्कि रालेगढ़ सिद्धि में अनशन करेंगे.

अन्ना ने सभी राजनीतिक दलों से इस अनशन से दूर रहने की अपील की है.

Anna Hazare ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक खत लिखा था जिसनें लोकायुक्त की नियुक्ति की बात कही गई थी.

अन्ना हजारे ने आरोप लगाया था कि केंद्र की मोदी सरकार देशवासियों के साथ धोखाधड़ी कर रही है.

यह भी पढ़ें:RLD होगी सपा-बसपा गठबंधन का हिस्सा

Anna Hazare ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर लोकायुक्त नियुक्त करने की मांग की थी.

उन्होंने कहा कि साल 2013 में लोकपाल कानून बनाया गया था. 2014 में बीजेपी सरकार सत्ता में आई.

Anna Hazare ने चिट्ठी में कहा कि हमारे देश में संविधान को सबसे ऊपर दर्जा दिया गया है.

लेकिन सरकार संवैधानिक संस्थाओं का पालन नहीं कर रही है. जिसकी वजह से देश के लोकतंत्र को खतरा हो गया है. देश के लोकतंत्र को खतरा हो गया है.

Anna Hazare पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर लोकपाल पर सरकार के रवैये को लेकर नाराजगी जताई थी.

Anna Hazare ने चिट्ठी में कहा कि हमें उम्मीद थी कि अब कुछ होगा लेकिन पांच साल में कुछ भी नहीं हुआ.

पत्र में Anna Hazare ने बताया था कि वह अक्टूबर से ही रालेगण सिद्धि में आंदोलन करना चाहते थे.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और नेताओं के आश्वासन के बाद उन्होंने उन्हें एक और मौका देने का मन बनाया था.

Anna Hazare ने लिखा कि पिछली बार के आंदोलन से सीख लेते हुए सभी राजनीतिक दलों को साफ कर देना चाहता हूं कि वह इस आंदोलन में शामिल न हों.

लेकिन माना जा रहा है कि उनके पुराने साथी योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण और कुमार विश्वास आंदोलन में हिस्सा ले सकते हैं.

Follow us on Facebook

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here