General Quota पर पीएम मोदी ने आरोपों को किया खारिज कि फैसला लोकसभा चुनाव को देखते हुए लिया गया.
नई दिल्ली/मडगांव (गोवा):LNN: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन आरोपों को खारिज किया कि General Quota सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शिक्षा और नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण का फैसला राजनीति से प्रेरित है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में सवर्णों के वोट साधने के लिए है.
विपक्ष पर हमला करते हुए पीएम ने कहा कि उन्होंने सामाजिक अन्याय को दूर करने के लिए कुछ नहीं किया, जब हमने किया तो वे भौचक रह गए.
यह भी पढ़ें:Anna Hazare फिर 30 जनवरी से करेंगे अनशन
प्रधानमंत्री ने कहा कि General Quota के10 प्रतिशत आरक्षण ने विपक्ष की नींदें उड़ा दी है अब झूठ फैला रहे हैं.
वह विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र के कोल्हापुर, हतकाननांगले, मधा और सतारा तथा दक्षिण गोवा के लोकसभा क्षेत्रों के बूथ लेवल के BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.
उनके पास धन शक्ति है, हमारे पास जन शक्ति है।
उनको अपना परिवार बचाना है, हमें देश बनाना है। pic.twitter.com/JoMTl58SkO
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2019
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘लेकिन 10 प्रतिशत आरक्षण के साथ नए मौके खुले हैं.’
उन्होंने कहा कि सरकार ने राजनीतिक हितों से ऊपर उठकर काम किया है और ‘सबका साथ, सबका विकास’ हमारे कार्यशैली के केंद्र में रहा है.
उन्होंने कहा, ‘संविधान पर काफी शोध करने के बाद हमने आर्थिक रूप से कमजोर तबके लिए 10 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की.
विपक्ष सामाजिक अन्याय को दूर करने के लिए कुछ नहीं किया.
जब हमने 10 प्रतिशत आरक्षण का फैसला किया तो वह भौचक रह गया.’
कल कलकत्ता के जिस मंच से ये लोग देश और लोकतंत्र बचाने की बात कर रहे थे, उसी मंच से एक नेता ने बोफोर्स घोटाले की याद दिला दी. आखिर सच्चाई कभी तो मुंह पर आ ही जाती है : प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #MeraBoothSabseMazboot https://t.co/Rz5CA50ThR
— BJP (@BJP4India) January 20, 2019
मोदी ने कहा, ‘जो लोग कहते हैं कि मैंने चुनाव को ध्यान में रखकर यह फैसला किया तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि देश में कब चुनाव नहीं होता है.
यदि मैंने 3 महीने पहले किया होता तो वे कहते कि मैंने 5 राज्यों के चुनाव को ध्यान में रखकर किया.
उससे पहले करता तो वे कहते कि मैंने कर्नाटक चुनाव के लिए किया, उससे पहले वे कहते मैंने गुजरात चुनाव में फायदे के लिए ऐसा किया.’
General Quota से उड़ गई है विपक्ष की नींद
विपक्ष के महागठबंधन पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने इसे भ्रष्टाचार, नकारात्मकता और अस्थिरता का गठबंधन करार दिया.
कोल्हापुर के मतदान केंद्र स्तर के एक कार्यकर्ता के सवाल का जवाब देते हुए मोदी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन राजनीतिक दलों के साथ है.
हमारा गठबंधन 125 करोड़ भारतीयों के सपनों, उनकी उम्मीदों और आकांक्षाओं के साथ है