Pravasi Bharatiya Divas आयोजन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मरीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द जगन्नाथ प्रवासी कुम्भ का औपचारिक उदघाटन करेंगे
वाराणसी/नई दिल्ली:LNN:Pravasi Bharatiya Divas समारोह का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को वाराणसी के बड़ालालपुर स्थित ट्रेड फेसिलिटी सेंटर में दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह पहला अवसर है जब प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन उत्तर प्रदेश में हो रहा है.
जब इस आयोजन की 2003 में अटल जी ने शुरुआत की थी तब यह एक दिवसीय कार्यक्रम था.
इस बार आयोजन को तीन दिवसीय किया जा रहा है. भारत के सबसे ज्यादा युवा उत्तर प्रदेश में हैं.
An inspirational engagement with the young Pravasis!
EAM @SushmaSwaraj
delivered the inaugural address at the Youth @PBDConvention pic.twitter.com/bdE3AVBoZd— Indian Diplomacy (@IndianDiplomacy) January 21, 2019
सीएम योगी ने कहा कि आप सभी को मानवता के सबसे बड़े समागम कुम्भ में जाने का भी मौका मिलेगा.
उन्होंने कहा कि यह आयोजन पूरे भारत को एक साथ जोड़ने का अवसर देगा.
उन्होंने कहा कि काशी पहले गलियों का शहर था अब इसका स्वरूप बदल रहा है.
इन तीन दिनों में आप को काशी की विविधता को देखने का अवसर मिलेगा.
And that’s a wrap on the first plenary!
MoS @Gen_VKSingh setting the tone for the next two days at #PBD2019 pic.twitter.com/Ruv60JbllV— PBD Convention (@PBDConvention) January 21, 2019
वाराणसी में Pravasi Bharatiya Divas का आयोजन 21 से 23 जनवरी तक चलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 22 जनवरी को Pravasi Bharatiya Divas आयोजन शिरकत करेंगे.
यह भी पढ़ें:Anna Hazare फिर 30 जनवरी से करेंगे अनशन
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर समेत बड़े नेताओं की मौजूदगी में Pravasi Bharatiya Divas की शुरुआत हुई.
पहले दिन यहां कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.
योगी आदित्यनाथ की तरफ से रात सभी के लिए डिनर का आयोजन किया गया है.
विदेश मंत्री के अनुसार, अभी तक करीब 6000 लोगों ने इस सम्मेलन में आने के लिए आवेदन किया है.
ये प्रवासी भारतीय दिवस का 15वां आयोजन है, इससे पहले ये आयोजन 9 जनवरी के आसपास होता आया था.
सम्मेलन के खत्म होने के बाद सभी प्रतिनिधि 24 जनवरी को प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में जाएंगे, जबकि 26 जनवरी को राजधानी में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे.
वाराणसी में इस बार सम्मेलन के लिए खास इंतजाम किए गए हैं, जिसमें आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित टेंट सिटी भी शामिल है.