Bharat Ratna and Padma Award:3 हस्तियों को भारत रत्न और 112 को पद्म सम्मान का ऐलान

0
360
Bharat Ratna and Padma Award

Bharat Ratna and Padma Award:पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, मशहूर संगीतकार भूपेन हजारिका और आरएसएस से जुड़े नेता एवं समाजसेवी नानाजी देशमुख को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’.

नई दिल्ली:LNN:Bharat Ratna and Padma Award;गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीन हस्तियों को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न‘ देने की घोषणा की है.

पद्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. कुल 112 हस्तियों को यह सम्मान दिया जा रहा है.

Bharat Ratna and Padma Award : पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, मशहूर संगीतकार भूपेन हजारिका और आरएसएस से जुड़े नेता एवं समाजसेवी नानाजी देशमुख को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाएगा.

राष्ट्रपति भवन से जारी बयान में कहा गया कि नानाजी देशमुख एवं भूपेन हजारिका को यह सम्मान मरणोपरांत प्रदान किया जाएगा.

इसके तहत पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री से कई जानीमानी हस्तियों को नवाजा जाएगा.

यह भी पढ़ें:Yogi Adityanath सरकार ने किया गरीब अगड़ों को दस प्रतिशत आरक्षण लागू

मनोज वाजपेयी, प्रभु देवा गौतम गंभीर को पद्म श्री सम्मान,तीजन बाई को पद्म विभूषण, कुलदीप नैयर को पद्म भूषण,इसरो के साइंटिस्ट नंबी नारायण को मिलेगा पद्म भूषण,21 महिलाएं और 1 ट्रांसजेंडर को दिया जाएगा पद्म सम्मान

Bharat Ratna and Padma Award: पद्म पुरस्कार जिन लोगों को पुरस्कार दिया गया है उनमें 21 महिलाएं हैं. 11 शख्स ऐसे हैं जो विदेशी, NRI/PIO/OCI कैटेगरी से आते हैं. पद्म पुरस्कार 3 लोगों को मरणोपरांत दिया गया है. जबकि एक ट्रांसजेंडर को पुरस्कार दिया गया है.

पद्म विभूषण- तीजन बाई, इस्माइल उमर गुलेह (विदेशी), अनिलकुमार मणिभाई नाइक, बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे

पद्म भूषण- जॉन चेम्बर्स (विदेशी), सुखदेव सिंह ढींडसा, प्रवीण गोरधन, महाशय धर्म पाल गुलाटी, दर्शन लाल जैन, अशोक लक्ष्मणराव कुकड़े, करिया मुंडा, बुधादित्य मुखर्जी, मोहनलाल विश्वनाथन नायर, एस नांबी नारायण, कुलदीप नैयर (मरणोपरांत), बछेंद्री पाल, वीके शुंगलू, हुकुमदेव नारायण यादव

पद्म श्री – राजेश्वर आचार्य, बंगारू आदिगलर, इलियास अली, मनोज बाजपेयी, उद्धव कुमार भाराली, ओमेश कुमार भारती, प्रीतम भर्तवान, ज्योति भट्ट, दिलीप चक्रवर्ती, मम्मी चांडी, स्वपन चौधरी, कंवल सिंह चौहान, सुनील छेत्री, दिनकर ठेकेदार, मुक्तबेन पंकजकुमार दागली, बाबूलाल दहिया, थंगा दारलोंग, प्रभु देवा, राजकुमारी देवी, भागीरथी देवी, बलदेव सिंह ढिल्लों, हरिका द्रोणावल्ली, गोदावरी दत्ता, गौतम गंभीर, द्रौपदी घिमिरय, रोहिणी गोडबोले, संदीप गुलेरिया, प्रताप सिंह हार्डिया, बुलु इमाम, फ्रेडरिके इरिना, जोरावरसिंह जादव, एस जयशंकर, नरसिंह देव जम्वाल, फैयाज अहमद जान, के जी जयन, सुभाष काक, शरथ कमल, रजनी कांत, सुदाम केवट, वामन केंद्रे.

दिवंगत अभिनेता कादर खान, अब्दुल गफूर खत्री, रवींद्र कोल्हे, स्मिता कोल्हे, बोम्बायला देवी लेशराम, कैलाश मड़ैया, रमेश बाबाजी महाराज, वल्लभभाई वासराभाई मारवानिया, गीता मेहता, शादाब मोहम्मद, के के मुहम्मद, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दैतारी नाइक, शंकर महादेवन नारायण, शांतनु नारायण, नर्तकी नटराज, टर्सिंग नोरबो, अनूप रंजन पांडे, जगदीश प्रसाद पारिख, गणपतभाई पटेल, बिमल पटेल, हुकुमचंद पाटीदार, हरविंदर सिंह फूलका, मदुरै चिन्ना पिल्लई, ताओ पोर्चन-लिंच, कमला पुजारी को भी पद्म श्री पुरस्कार दिया गया है.

इसके अलावा पहलवान बजरंग पुनिया, जगत राम, आर वी रमणी, देवरपल्ली प्रकाश राव, अनूप साह, मिलिना साल्विनी, नागिदास संघवी, सिरीविनेला सीतारमा शास्त्री, शब्बीर सैय्यद, महेश शर्मा, मोहम्मद हनीफ खान शास्त्री, बृजेश कुमार शुक्ल, नरेंद्र सिंह, प्रशांति सिंह, सुल्तान सिंह, ज्योति कुमार सिन्हा, आनंदन शिवमणि, शारदा श्रीनिवासन, देवेन्द्र स्वरूप (मरणोपरांत), अजय ठाकुर, राजीव थरानाथ, शालुमारदा थिमक्का, जमुना टुडू, भारत भूषण त्यागी, रामास्वामी वेंकटस्वामी, राम शरण वर्मा, स्वामी विशुद्धानंद, हीरालाल यादव वेंकटेश्वर राव यदलापल्ली को भी पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा जाएगा.

भारत रत्न की घोषणा के बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा, ‘देश के लोगों के प्रति विनम्रता और कृतज्ञता की भावना के साथ मैं इस महान सम्मान को स्वीकार करता हूं.

मैं हमेशा कहता हूं और मैं दोहराता हूं कि मैंने जितना दिया है उससे कहीं ज्यादा मुझे मेरे महान देश के लोगों से मिला है’.

प्रणव मुखर्जी की बेटी और दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा, ‘परिवार के लिए गर्व और आनंद का क्षण’.

गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है पद्म पुरस्कारों की घोषणा

राष्ट्रपति भवन में मार्च या अप्रैल में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कार दिए जाते हैं.

बता दें कि पिछले साल महेंद्र सिंह धोनी, पंकज आडवाणी, इलैयाराजा और संघ के पुराने प्रचारक पी. परमेश्वरन सहित 85 लोगों को पद्म सम्मान दिया गया था.

Follow us on Facebook

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here