IND vs NZ 2nd ODI: भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराया

0
283
IND vs NZ 2nd ODI

IND vs NZ 2nd ODI:कुलदीप यादव ने लिए चार विकेट,इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की,रोहित-धवन के अर्धशतक, भारत ने बनाए थे 324 रन,नेपियर में हुए पहले वनडे मैच में भारत 8 विकेट से जीता था

भारतीय टीम ने मैच बल्‍लेबाजी व गेंदबाजी, दोनों ही क्षेत्र में मेजबान को पछाड़ा.

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 324 रन का बड़ा स्‍कोर खड़ा किया.

रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 87 और शिखर धवन ने 66 रन बनाए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी की.

जवाब में खेलते हुए न्‍यूजीलैंड टीम 40.2 ओवर में 234 रन पर ढेर हो गई. पहले मैच में चार विकेट लेने वाले कुलदीप यादव ने दूसरे वनडे में भी चार ही विकेट लिए.

यह भी पढ़ें:COA ने हटाया हार्दिक पंड्या-केएल राहुल पर लगा बैन

भुवनेश्‍वर कुमार और युजवेंद्र चहल को दो-दो विकेट मिले.

रोहित शर्मा को घोषित किया गया मैन ऑफ द मैच

भारत के 324 रन के जवाब में न्‍यूजीलैंड की पारी मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो ने शुरू की.

पहली ही गेंद पर गप्टिल रन आउट हो सकते थे लेकिन रायुडू निशाना चूक गए.

तीसरे ओवर में भुवनेश्‍वर को गप्टिल ने लगातार दो चौके लगाए लेकिन अगली ही गेंद पर कीवी बल्‍लेबाज का कैच लपकने से धोनी चूक गए.

सातवें ओवर में मुनरो ने भुवनेश्‍वर कुमार को छक्‍का लगाया. अगले ओवर में विलियमसन (20 रन, 11 गेंद, एक चौका और दो छक्‍के) ने शमी पर हमला बोलते हुए पहली तीन गेंदों पर लगातार दो छक्‍के और चौका जड़ दिया.

शमी ने ओवर की पांचवीं गेंद पर कीवी कप्‍तान को बोल्‍ड कर लिया.

न्‍यूजीलैंड के 50 रन 7.4 ओवर में पूरे हुए.

पारी के 10वें ओवर में मुनरो ने विजय शंकर को लगातार दो चौके जमाए. 10 ओवर के बाद स्‍कोर बिना विकेट खोए 63 रन था.

10 ओवर के बाद स्पिनर युजवेंद्र चहल और केदार जाधव को आक्रमण पर लाया गया.

चहल ने मुनरो (31 रन, 41 गेंद, तीन चौके और एक छक्‍का) को LBW किया. 15 ओवर के बाद स्‍कोर तीन विकेट पर 88 रन था और तीन विकेट गंवाकर न्‍यूजीलैंड मुश्किल में दिख रही थी.

न्‍यूजीलैंड के 100 रन 16.5 ओवर में पूरे हुए.18वें ओवर में रॉस टेलर (22) भी केदार जाधव की गेंद पर आउट हो गए.

इस विकेट का श्रेय जाधव की गेंदबाजी के बजाय धोनी की फुर्ती से की गई स्‍टंपिंग को जाता है.

धोनी ने जब स्‍टंपिंग की तब टेलर का पैर हवा में था और उन्‍हें पवेलियन लौटना पड़ा.

20 ओवर के बाद स्‍कोर चार विकेट खोकर 113 रन था.21वें ओवर में चाइनामैन कुलदीप यादव आक्रमण पर लाए गए.

उन्‍होंने टॉम लैथम (34) को LBW करके भारत को पांचवीं कामयाबी दिलाई. 25 ओवर में स्‍कोर पांच विकेट पर 138 रन था.

27वें ओवर में कॉलिन डि ग्रैंडहोम (3) भी कुलदीप की गेंदबाजी के शिकार बन गए, उनका कैच अंबाती रायुडू ने डीप मिडविकेट पर बेहद चतुराई से लपका. न्‍यूजीलैंड की हार लगभग तय हो चुकी थी.

न्‍यूजीलैंड के 150 रन 27.3 ओवर में पूरे हुए.30 ओवर के बाद न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर छह विकेट खोकर 165 रन था, शेष 20 ओवर में न्‍यूजीलैंड को 160 रन की जरूरत थी.

31वें ओवर में कुलदीप ने लगातार गेंदों पर हेनरी निकोल्‍स (28)और ईश सोढ़ी (0) को आउट करके कीवी पारी को अंत के करीब पहुंचा दिया. जहां निकोल्‍स कैच शमी ने लपका, वहीं सोढ़ी पहली ही गेंद पर बोल्‍ड हुए.

कुलदीप हैट्रिक पर थे लेकिन फर्ग्‍यूसन ने ऐसा नहीं होने दिया.

दूसरे वनडे में भी कुलदीप की फिरकी का खौफ न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाजों पर हावी हो रहा

न्‍यूजीलैंड के 200 रन 35 ओवर में पूरे हुए.

डग ब्रेसवेल ताबड़तोड़ हिट लगाकर मेजबान टीम के लिए उम्‍मीद की किरण बने हुए थे.

ब्रेसवेल का पहला वनडे अर्धशतक 35 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्‍कों की मदद से पूरा हुआ.

न्‍यूजीलैंड के आखिरी दो विकेट डग ब्रेसवेल (57)और लॉकी फर्ग्‍यूसन (12) के रूप में गिरे.

ब्रेसवेल को जहां भुवनेश्‍वर ने धवन से कैच कराया, वहीं फर्ग्‍यूसन का कैच चहल की गेंद पर विजय शंकर ने लपका.

पूरी टीम 40.2 ओवर में 234 रन पर सिमट गई. कुलदीप यादव ने लगातार दूसरे वनडे में चार विकेट लिए.

विकेट पतन: 23-1 (गप्टिल, 4.6), 51-2 (विलियमसन, 7.5), 84-3 (मुनरो, 14.1), 100-4 (टेलर, 17.1), 136-5 (लैथम, 24.3), 146-6 (ग्रैंडहोम, 26.6), 166-7 (निकोल्‍स, 30.4), 166-8 (सोढ़ी, 30.5), 224-9 (ब्रेसवेल, 39.2), 234-10 (फर्ग्‍यूसन, 40.2)

भारतीय टीम ने अपनी जो नेपियर के पहले वनडे में खेली प्‍लेइंग XI उतारने का निर्णय लिया.

न्‍यूजीलैंड ने मिचेल सेंटनर की जगह भारतीय मूल के स्पिनर ईश सोढ़ी को और टिम साउदी की जगह कॉलिन डि ग्रैंडहोम को टीम में जगह दी.

Follow us on Facebook

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here