PM Narendra Modi का LokSabha में कांग्रेस और विपक्ष पर हमला

0
189

PM Narendra modi ने LokSabha में दिया राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब

नई दिल्ली:LNN:PM Narendra modi ने Loksabha में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुये कांग्रेस और विपक्ष पर हमला बोला.

उन्होंने कहा कि देश को लूटने वाले को मोदी डराकर रहेगा, देश ने मुझे इसी काम के लिए यहां बिठाया है.

कांग्रेस के पास न गति थी और न ही विजन था.

PM Narendra Modi ने LokSabha में कहा कि अहंकार के चलते कांग्रेस 400 से 40 पर आ गई, हम सेवाभाव की वजह से 2 से यहां तक आ गए हैं.

देश में आपातकाल थोपा कांग्रेस ने लेकिन कहते हैं मोदी संस्थाओं को बर्बाद कर रहा है.

यह भी पढ़ें:Robert Vadra से मनी लॉन्डरिंग मामले में ED ने की पूछताछ

सेनाध्यक्ष को गुंडा कांग्रेस ने कहा. कहते हैं कि मोदी संस्थाओं को बर्बाद कर रहा है.

कांग्रेस के 55 साल और मेरे 55 महीने दोनों बराबर हैं: PM Narendra Modi

PM Narendra Modi ने कहा कि कांग्रेस के 55 साल में 12 करोड़ गैस कनेक्शन और मेरे 55 महीने में 13 करोड़ गैस कनेक्शन हुए हैं.

जो कहते हैं कि ये अमीरों की सरकार है, तो मैं कहता हूं कि देश के गरीब ही मेरे अमीर हैं.

गरीब ही मेरा इमान है, वही मेरी जिंदगी हैं, उन्ही के लिए जीता हूं, उन्हीं के लिए यहां आया हूं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp के भारत में बंद होने का खतरा!

उन्होंने कहा कि इस सरकार की पहचान गरीब कल्याण के लिए हैं.

इस सरकार की पहचान ईमानदारी के लिए है. पारदर्शिता के लिए है. गरीबों के लिए है.

भ्रष्टाचार पर कार्रवाई के लिए है और तेज गति से काम करने के लिए है.

PM ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि आप सर्जिकल स्ट्राइक की सोच भी कैसे सकते हैं. आपने सेना का बुरा हाल बना रखा था.

कांग्रेस पार्टी नहीं चाहती कि हमारी वायुसेना मजबूत हो

यह भी पढ़ें:Uttar-Pradesh-Budget-2019-20: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में पेश किया तीसरा बजट

देश की रक्षा कर रहें जवानों के लिए कांग्रेस संवेदनहीन थी.

जब 10 साल तक इनकी सरकार थी, तो इन्होंने सेना, वायुसेना और नौसेना की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया.

पीएम मोदी ने कहा कि सदन में एक सार्थक चर्चा की कोशिश हुई है.

ये भी सही है कि यहां से जाने के बाद हमें जनता को अपने काम का हिसाब देना है.

उन्होंने कहा कि देश को युवा पीढ़ी ही नई दिशा देगी

मैं करोड़ों युवाओं का अभिनंदन करना चाहता हूं जो  LokSabha चुनाव के लिए पहली बार वोट देने वाले हैं.

PM Narendra Modi ने कहा कि हम वो नहीं हैं जो चुनौतियों से भागते हैं.

हम चुनौतियों का सामना करते हैं और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम करते हैं.

उन्होंने LokSabha कहा कि आज खड़गे जी ने कहा कि मोदी जी जो बाहर बोलते हैं, वही राष्ट्रपति ने यहां कहा.

इसका तात्पर्य है कि आप मानते हैं की आप बाहर कुछ और अंदर कुछ और बोलते हैं और हम हमेशा सच बोलते हैं वह संसद हो या कोई जनसभा.

PM Narendra Modi in Lok Sabha: Aap keh rahe hain Modi sansthaon ko khatam kar raha hai, ulta chor chowkidaar ko daante. Aapatkal lagaya Congress ne, Sena ka apmaan kiya Congress ne, aur kehte hain Modi barbaad kar raha hai pic.twitter.com/lvzjATFm54

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के 55 वर्षों में देश में स्वच्छता कवरेज केवल 38% था, हमारे 55 महीनों में बढ़कर 98% हो गया है.

कांग्रेस ने 2004, 2009 और 2014 में अपने मैनीफेस्टो में कहा कि तीन साल के अंदर हर घर में बिलजी पहुंचाएंगे.

गरीब हटाओ की तरह हर घर में बिजली पहुंचाएंगे के वादे को भी कांग्रेस आगे बढ़ाती रही
PM Narendra Modi in Lok Sabha: See your(Congress) manifestos of 2004,2009 and 2014. In all the manifestos you have promised that within 3 years every house will have electricity. I am amazed at this.

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में एक तरफ हमारे खिलाड़ी पदक जीतने के लिए मेहनत कर रहें थे.

कांग्रेस के लोग अपनी ‘वेल्थ’ बना रहें थे.

उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कांग्रेस पार्टी और यूपीए ने एक भी रक्षा सौदा बिना दलाली के नहीं किया.

इतिहास गवाह है कि कांग्रेस पार्टी और इनकी यूपीए सरकार का कालखंड रक्षा सौदों में दलाली के बिना काम करता ही नहीं था.

इस सरकार की पहचान ईमानदारी के लिए है, पारदर्शिता के लिए है और भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए है :PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज दुनिया में भारत का मान बढ़ा है.

आज भारत ने विश्व में अपनी जगह बना ली है.  मेरे प्रयत्नों के बाद अब अन्य दलों की नजर भी विदेश में रहने वाले भारतीयों पर गई है.

कुंभ में सभी देशों के प्रतिनिधि आ रहे हैं. पहले नहीं आते थे कि सांप्रदायिकता का मुहर लग जाएगा.

मैं आप सभी को आने वाले चुनाव में हेल्दी कॉम्पिटीशन के लिए शुभकामनाएं देता हूं.
हम यहां से जाने के बाद जनता को अपने काम काज का लेखा जोखा देंने वाले हैं.
Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here