Uttar Pradesh में पिछले दो दिनों में जहरीली शराब पीने से 18 लोगों की मौत, प्रशासन में मचा हड़कंप
लखनऊ:LNN: Uttar Pradesh में हो रही जहरीली शराब से मौतों पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है.
अखिलेश ने कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार जनता से किए गए वादे निभाने में असफल रही है.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि आज किसान सबसे ज्यादा संकट में हैं.
सरकार ने ना तो उनका कर्ज माफ किया और ना ही उनसे किया कोई दूसरा वादा पूरा किया.
पूर्व सीएम ने कहा है कि Uttar Pradesh में जहरीली शराब से मौतों की जिम्मेदार योगी सरकार है.
योगी सरकार ने शराब पर गो कल्याण टैक्स लगाया है.
अखिलेश ने कहा, ‘शराब पीने से हो सकता है कि लोगों की जान ज्यादा जाए.
यह भी पढ़ें:Robert Vadra से मनी लॉन्डरिंग मामले में ED ने की पूछताछ
लोगों को सरकार ने लालच दिया है कि गाय की सेवा अच्छी तभी होगी, जब आप शराब ज्यादा पिएंगे.
उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे राज्य में गोशालाएं बनाने के लिए गो कल्याण उपकर (सेस) लगाने का फैसला किया था.
सरकार को यह भी पता है कि कौन ऐसी शराब (जहरीली) बना रहा
इसके तहत 0.5 प्रतिशत सेस शराब के अलावा उन सभी वस्तुओं पर है, जो उत्पाद कर के दायरे में आती हैं।
Uttar Pradesh में पिछले दो दिनों में जहरीली शराब पीने से 18 लोगों की मौत हो चुकी है.
कुशीनगर में 10 और सहारनपुर में 8 लोगों की जान जहरीली शराब ने ले ली.
कुशीनगर में थानेदार और आबकारी निरीक्षक समेत 9 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है.
अखिलेश ने कहा कि सरकारों के आंकडे़ देखें तो इस सरकार में अपराध के सारे रेकॉर्ड टूट गए हैं.
जेलों से वसूली हो रही है. जेल के अंदर हत्या हो रही है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp के भारत में बंद होने का खतरा!
अखिलेश यादव ने विपक्षी गठबंधन को ‘महामिलावट’ करार देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर
पलटवार करते हुए कहा कि यह ऐसी मिलावट है कि कौन कहां मिट जाएगा, किसी को नहीं पता.
Uttar Pradesh के अपराधियों द्वारा अपने गले में गिरफ्तारी की ख्वाहिश में तख्ती लटकाए जाने के बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के दावे का जवाब देते हुए
अखिलेश ने कहा कि अगर योगी सरकार के मंत्रिमंडल के हर मंत्री के गले पर तख्ती लटकाकर उस पर धाराएं लिखी जाएं तो कैसी तस्वीर सामने आएगी.
‘हमारे प्रॉजेक्ट रंग-पोतकर ला रही सरकार ‘
सपा अध्यक्ष ने विधानसभा में गुरुवार को पेश बजट को ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नाम पर धोखा करार दिया है.
अखिलेश ने प्रदेश विधानसभा में वित्त वर्ष 2019—20 के लिए पेश बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए
संवाददाताओं से कहा कि बजट में ना तो विकास है, ना ‘विजन’ और ना ही सामाजिक न्याय की तरफ जाता दिख रहा है.
उन्होंने कहा कि अब तक जनता के सामने इस सरकार के 60 प्रतिशत बजट आ चुके हैं.
‘‘बजट में ना तो राजकोष के लिए और ना ही धर्मकोष के लिए कुछ दिखायी दे रहा है. जैसी जिसकी समझ, वैसा उसका बजट.’’
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरकार काम के नाम पर कुछ नहीं कर रही है.
हमारी योजनाओं को ही काट-पीटकर और रंग-पोतकर ला रही है.
कानपुर, वाराणसी और आगरा सहित शहरों में मेट्रो चलाने के प्रॉजेक्ट हमारी सरकार के थे.
पूर्व सीएम ने कहा कि सरकार ने इन्वेस्टर्स समिट कराने में हजारों रुपये बहा दिए.
आधा ही निवेश प्रदेश में आ जाता, अगर वह भी नहीं तो कम से कम एक लाख करोड़ ही आ जाता.