Mission UP पर प्रियंका गांधी ने एक ऑडियो संदेश, यूपी के लोगों के लिए, जारी किया है. प्रियंका ने कहा- मैं प्रियंका गांधी आपसे मिलने आ रही हूं, हम सब मिलकर बदलेंगे यूपी की सियासत.
नई दिल्ली:LNN:Mission UP पर पहली बार पर आ रही है प्रियंका गांधी.
सियासत के दंगल में कूदने के बाद कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी.
पश्चिमी यूपी के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को लखनऊ पहुंच रहे हैं.
प्रियंका गांधी अपनी राजनीतिक बिसात बिछाने में जुट गई है.
उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी होंगे.
Mission UP में दाखिल होने से पहले प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऑडियो मेसेज के जरिए लोगों को संबोधित किया है.
ये संदेश लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. सोमवार से प्रियंका गांधी यूपी के 4 दिनों के दौरे पर हैं.
यह भी पढ़ें:Uttar Pradesh में हो रही जहरीली शराब से मौतों पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला
सोमवार लखनऊ में रोड शो से प्रियंका मिशन यूपी का आगाज करेंगी.
प्रियंका गांधी ने मेसेज में नई राजनीति के निर्माण की बात कही है.
सियासत में सक्रिय रूप से उतरने के ऐलान के बाद यह प्रियंका गांधी का यूपी का पहला दौरा है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ऑडियो मेसेज में कहा है.
‘नमस्कार, मैं प्रियंका गांधी बोल रही हूं. कल आप सभी से मिलने मैं लखनऊ आ रही हूं.
मेरे दिल में आशा है कि हम सब मिलकर एक नई राजनीति की शुरुआत करेंगे, ऐसी राजनीति जिसमें आपसब भागीदार होंगे.
मेरे युवा दोस्त, मेरी बहनें और सबसे कमजोर व्यक्ति सबकी आवाज सुनाई देगी.
आइए साथ मिलकर भविष्य की नई राजनीति का निर्माण करें.
कांग्रेस से पश्चिमी यूपी के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऑडियो मेसेज में कहा है, ‘नमस्कार, मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया बोल रहा हूं.
यह भी पढ़ें:citizenship amendment bill 2016’ पर पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला
कल मैं आपके बीच उत्तर प्रदेश आ रहा हूं. उत्तर प्रदेश के युवा को भविष्य का रास्ता चाहिए और प्रदेश को बदलाव चाहिए.
आइए हमारे साथ जुड़कर उत्तर प्रदेश में बदलाव लाइए. धन्यवाद, जयहिंद
लखनऊ प्रशासन द्वारा कांग्रेस के रोड शो के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय तक तीनों नेता रोड शो करते हुए पहुंचेंगे.