BJP गठबंधन का साथ छोड़ने की चर्चा हुई तेज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष हैं राजभर
लखनऊ:LNN:BJP की सहयोगी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अपना एक विभाग छोड़ दिया है.
ओमप्रकाश राजभर ने ट्वीट करते हुए कहा कि पुलवामा में भारतीय सैनिकों पर हुए नृशंस हमले की निंदा करता हूं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद जवानों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए देने की घोषणा की है.
इसके साथ ही सभी शहीद जवानों के परिजनों को एक-एक नौकरी दी जाएगी.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने मोदी सरकार से बदला लेने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp के भारत में बंद होने का खतरा!
BJP को लगातार अल्टिमेटम देने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष.
योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखककर कहा कि वह पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का प्रभार छोड़ दिया है.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.
उनके पास पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग था.
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की.
ओम प्रकाश राजभर ने अपने पत्र में लिखा, ‘अवगत कराना है कि सरकार गठन के फलस्वरूप मुझे दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के साथ-साथ पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का भी प्रभार सौंपा गया.
उन्होंने पत्र में आगे लिखा, ‘आगे यह भी अवगत कराना है कि पिछड़ा वर्ग आयोग की कमिटी में मेरे द्वारा सुझाए गए नामों में से एक भी नाम शामिल नहीं किया गया.
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की.
राजभर ने अपने पत्र में लिखा, ‘अवगत कराना है कि सरकार गठन के फलस्वरूप मुझे दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के साथ-साथ पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का भी प्रभार सौंपा गया.
सरकार द्वारा पिछडे़ वर्ग के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति अपेक्षित रूप से न किए जाने एवं पिछड़ी जातियों के 27 फीसदी आरक्षण के कोटे का बंटवारा सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट के अनुरूप न किए जाने से पिछड़ी जाति के लोगों में गुस्सा है.
यह भी पढ़ें:Nageshwar rao: सुप्रीम कोर्ट ने लगाया 1 लाख का जुर्माना
नाराजगी जाहिर करने के बाद उन्होंने पत्र में आगे लिखा, ‘आगे यह भी अवगत कराना है कि पिछड़ा वर्ग आयोग की कमिटी में मेरे द्वारा सुझाए गए नामों में से एक भी नाम शामिल नहीं किया गया.
ओम प्रकाश राजभर ने लिखा मुझसे पिछडे वर्ग के लोगों को बहुत अपेक्षाएं हैं
लेकिन सरकार की पिछड़ा वर्ग के लोगों के हितों की लगातार अनदेखी के कारण मैं उन्हें उनका हक नहीं दिला पा रहा हूं.