Explosion in Rajouri के नौशेरा सेक्टर में एलओसी से करीब 1.5 किलोमीटर अंदर धमाका, एक आईईडी को डिफ्यूज करने में कामयाबी,दूसरा डिफ्यूज से पहले हुआ ऐक्टिवेट
जम्मू/नई दिल्ली:LNN:Explosion in Rajouri पुलवामा में हुए आतंकी हमले के शहीदों की अंतिम विदाई के बीच एक और जवान शहीद हुआ है.
Explosion in Rajouri (LOC) के पास एक आईईडी ब्लास्ट में सेना के मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए.
राजौरी में एलओसी के पास यह धमाका उस वक्त हुआ, जब अफसर बम को डिफ्यूज करने का प्रयास कर रहे थे.
यह भी पढ़ें:Awantipora terror attack:पुलवामा के अवंतिपोरा में सीआरपीएफ काफिले पर आतंकी हमला
धमाका उस वक्त हुआ, जब मेजर आतंकियों की ओर से प्लांट किए गए आईईडी बम को डिफ्यूज करने का प्रयास कर रहे थे.
राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एलओसी से करीब 1.5 किलोमीटर अंदर यह धमाका हुआ.
पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.
इस आतंकी हमले के चलते पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है.
गुरुवार शाम को हुए इस अटैक के बाद केंद्र सरकार ने पाक से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया है.
कूटनीतिक स्तर पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने के प्रयास जारी हैं.
उधर, पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों का शनिवार को उनके गृहनगर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
केंद्र सरकार ने हमले की कार्रवाई पर एकराय बनाने के लिए दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई.
सर्वदलीय बैठक में सभी नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
आतंकवाद पर सख्त कार्रवाई करने का प्रस्ताव पास हुआ.
इसमें कहा गया, “आतंकवाद को सीमा पार से समर्थन मिलता है लेकिन भारतीय सुरक्षा बल इससे निपटने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.
आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की लड़ाई में देश अपने सैनिकों के साथ है.
भारत की एकता-अखंडता की हर कीमत पर सुरक्षा की जाएगी.