World Cup 2019: क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने बीसीसीआई से मांग करते हुए कहा है कि वर्ल्ड कप 2019 में भारत को पाकिस्तान के बीच मैच नहीं खेलना चाहिए
नई दिल्ली/मुंबई:LNN: World Cup 2019 में पाक के खिलाफ मैच का बहिष्कार भारत करे.
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमला का असर क्रिकेट जगत पर भी देखा जा रहा है.
क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने बीसीसीआई से कहा है कि वर्ल्ड कप 2019 में भारत को पाकिस्तान के बीच मैच नहीं खेलना चाहिए.
क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी सुरेश बाफना ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस आतंकी हमले पर कुछ भी खुलकर नहीं बोल रहे हैं,
इससे जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं वे गलत हैं.
सुरेश ने कहा, ‘कश्मीर में हमारे जवानों पर हुए इस हमले के बाद अभी तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.’
उन्होंने कहा, ‘हमारी सेना और सीआरपीएफ के जवानों के खिलाफ होने वाली आतंकी गतिविधियों की हम घोर निंदा करते हैं.
सुरेश बाफना ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर कहा, ‘उन्हें इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए थी.
वो प्रधानमंत्री हैं और उन्हें नहीं लगता है कि इस हमले में पाकिस्तान का हाथ है तो वे खुलकर सामने क्यों नहीं आ रहे हैं.
वैसे तो सीसीआई एक सपॉर्टिंग संस्था है लेकिन ऐसे मामलों में खेल से पहले देश आता है.
सीसीआई सेक्रेटरी ने कहा कि लोगों को सच का पता चलना चाहिए
अगर इमरान खान चुप्पी साधे बैठे हैं तो जरूर उनके दामन पर दाग है.
बता दें कि पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के बाद पूरे देश के लोगों में आक्रोश भरा हुआ है.
क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के मुंबई हेडक्वार्टर में लगे इमरान खान के फोटो को भी हटा दिया गया है.
ब्रोबोर्न स्टेडियम में इमरान खान पाकिस्तान के लिए दो बार खेल चुके हैं.
यह भी पढ़ें:COA ने हटाया हार्दिक पंड्या-केएल राहुल पर लगा बैन
उन्होंने 1987 में फेस्टिवल गेम के दौरान यहां भारत के खिलाफ अपने देश की कप्तानी की थी.
इसके बाद वह 1989 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नेहरू कप खेल में वनडे मैच खेले थे.
इस मैच में इमरान ने पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई थी
उन्हें यहां मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया था.