Pak vs Ind Match:वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ खेलने के फैसले को सरकार पर छोड़ा,बैठक में आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी से पैसे बचाकर पुलवामा शहीदों को देने का ऐलान
नई दिल्ली:LNN:BCCI सीओए विनोद राय ने कहा पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबले पर कोई भी फैसला नहीं लेने का निर्णय किया.
विनोद राय ने कहा कि वह आईसीसी और सदस्यों से आग्रह करेगा.
ऐसे देश के साथ संबंध तोड़ दिए जाएं जो आतंकवाद का गढ़ है.
पुलवामा आतंकी हमले के बाद ओल्ड ट्रैफर्ड में पाकिस्तान के खिलाफ 16 जून को होने वाले विश्व कप मुकाबले का बहिष्कार करने की मांग की जा रही है.
BCCI writes to ICC regarding its concerns & commitments ahead of ICC events including World Cup. Concerns include security of Indian players, officials, fans. BCCI in its letter urges the cricketing community to sever ties with countries from where terror emanates. #PulwamaAttack pic.twitter.com/Wg2hepTrsk
— ANI (@ANI) February 22, 2019
पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.
सीओए प्रमुख विनोद राय ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ‘सोलह जून तक की तारीख अभी बहुत दूर है.
हम बाद में इस पर सरकार की सलाह के बाद फैसला करेंगे.’
यह पूछने पर कि इस मुद्दे पर खिलाड़ियों से सलाह ली गयी है तो राय ने नहीं में जवाब दिया.
यह भी पढ़ें:Bigg Boss 11 की विजेता अंगूरी भाभी शिल्पा शिंदे Congress में
राय ने कहा, ‘आईसीसी को ईमेल में हमने इस आंतकी हमले के बारे में अपनी चिंताएं व्यक्त कर दी हैं.
हम उन्हें खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों की सुरक्षा के बारे में बतायेंगे कि इसकी उचित व्यवस्था होनी चाहिए.’
आईसीसी की बैठक 26 फरवरी से दो मार्च तक आयोजित होगी. विश्व संस्था को भेजा गया ईमेल पीटीआई के पास है.
इसमें बीसीसीआई ने कहा कि वह विश्व कप में जा रहे भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा के बारे में चिंतित है.
उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई को भरोसा है कि आईसीसी और ईसीबी खिलाड़ियों,
मैच अधिकारियों और भारतीय क्रिकेट के प्रशंसकों को आगामी विश्व कप में कड़ी सुरक्षा प्रदान करेगा.’
यह भी पढ़ें:Malaika arora ने क्योंं लिया अरबाज खान से तलाक का फैसला
राय ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया,
जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करना चाहिए.
बीसीसीआई अधिकारी इसलिए भी चिंतित हैं कि इस कदम से वह 2021 चैंपियंस ट्रोफी और 2023 विश्व कप की मेजबानी अधिकार भी गंवा सकता है.
सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और सौरभ गांगुली जैसे भारतीय क्रिकेटरों ने इस मैच के बहिष्कार की मांग की थी.
क्रिकेटर सुनील गावस्कर की राय इनसे अलग है.
जिन्होंने कहा कि भारत को मैच का बहिष्कार करके पाकिस्तान को अंक नहीं देने चाहिए.
उन्होंने हालांकि द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध जारी नहीं रखने की नीति पर कायम रहने की वकालत की थी.
इसके अलावा सीओए ने एक अन्य फैसले में उत्तराखंड क्रिकेट में गुटों से एक साथ मिलकर महासंघ बनाने का आग्रह किया.
पुलवामा अटैक के बाद से में वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के बहिष्कार की मांग हो रही है.
कई पूर्व खिलाड़ी पाक के साथ मैच नहीं खेलने के लिए कह रहे हैं
हरभजन सिंह, सौरभ गांगुली और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे खिलाड़ी पाक के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं.
हालांकि, बीसीसीआई ने सीधे तौर फैसला सरकार के पाले में डाल दिया है.
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ 16 जून को मैनचेस्टर में शेड्यूल है.
इस मीटिंग में सीओए के दो सदस्य विनोद राय और डायना इडुल्जी नई दिल्ली से,
जबकि गुरुवार को नियुक्त तीसरे नए सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) रविंद्र थोडगे फोन पर उपलब्ध थे.