IAF ने आतंकी कैंप पर हमला किया,राहुल गांधी बोले- IAF के पायलटों को मेरा सलाम
नई दिल्ली/गुवहाटी:LNN:पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
IAF ने कार्रवाई की है, उस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बयान आया है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज करने के लिए असम पहुंचे.
IAF की ओर से नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादी कैंपों पर किए गए हमले में जैश-ए-मोहम्मद के कई कैंप तबाह हो गए.
यह भी पढ़ें:35ए से छेड़छाड़ की तो लोग तिरंगा छोड़ कौन सा झंडा उठा लेंगे: महबूबा मुफ्ती
भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन का हर कोई स्वागत कर रहा है.
राहुल गांधी ने यहां रैली में कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों,
राज्य में जहरीली शराब से मरने वाले लोगों के लिए शोक प्रकट किया.
एलओसी के पार जाकर IAF ने जो बड़ी कार्रवाई की है, उस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का भी बयान आया है.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर इंडियन एयरफोर्स के पायलटों को सलाम किया है.
राहुल गांधी ने इसके बाद एयर फोर्स के पायलटों को Surgical Strike2 के लिए बधाई दी.
उन्होंने कहा कि एयर फोर्स को इस कार्रवाई के लिए हम सलाम करते हैं.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- मैं IAF के पायलटों को सैल्यूट करता हूं.
दरअसल, IAF के मिराज विमानों ने नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादी कैम्पों पर 1,000 किलोग्राम के बम गिराए.
उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया गया.
यह भी पढ़ें:कश्मीर में सुरक्षा बलों की तैनाती से Pakistan में हड़कंप
सूत्रों की मानें तो तड़के 3 बजे चलाए गए भारतीय वायुसेना के इस बड़े ऑपरेशन में एयरफोर्स के 12 मिराज फाइटर प्लेन शामिल थे.
वायुसेना के इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकी कैंप ध्वस्त हो गए और वायुसेना ने जैश के कंट्रोल रूम को पूरी तरह तबाह कर दिया.
🇮🇳 I salute the pilots of the IAF. 🇮🇳
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 26, 2019
यह पहला मौका है जब भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार कर किसी ऑपरेशन को अंजाम दिया है.
IAF कारगिल युद्ध के दौरान भी एयरफोर्स ने एलओसी पार नहीं की थी.
भारतीय वायुसेना के सूत्रों के मुताबिक, “26 फरवरी को 03:30 बजे (25 फरवरी की रात) भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा के पार एक बड़े आतंकवादी कैम्प पर हमला बोला और उसे पूरी तरह तबाह कर दिया…”
सूत्रों की मानें तो भारतीय वायुसेना ने करीब 21 मिनट तक हमले को अंजाम दिया.
भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद में 3.48 से 3.55 बजे, चकोटी में 3.58 से 4.04 बजे तक और बालाकोट में 3.45 से 3.53 बजे तक हमले को अंजाम दिया.
वहीं, पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त रहे जी. पार्थसारथी ने कहा कि बालाकोट कई साल से जैश-ए-मोहम्मद का अड्डा रहा है. इस हमले का संदेश साफ है.
पाकिस्तान में जहां भी आतंकी हैं, हम उन पर हमला करने के लिए तैयार हैं.”
उधर, इस एयरस्ट्राइक पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि अगर ये बात सच है तो ये बहुत बड़ी कार्रवाई है.
उन्होंने कहा कि अभी ये देखना होगा पाकिस्तान इस कार्रवाई का किस तरह जवाब देता है.