Uterus प्राइवेट अस्पताल में इलाज के बाद निकाली, हर्निया के इलाज के लिए पहुंचा था शख्स, अब तक देश में आ चुके हैं 400 मामले
लखनऊ:LNN: Uterus हरदोई में एक 40 साल के पुरुष के पेट से निकाली गई है. उत्तर प्रदेश के एक निजी अस्पताल में की गई सर्जरी.
सामान्य रूप से महिलाओं में पाई जाने वाली बच्चेदानी शख्स के अंदर बचपन से ही थी लेकिन उसे कभी इसका पता नहीं चला.
ये भी पढ़ें: त्वचा की प्रकृति के अनुसार करे उसकी देखभाल
सामान्य रूप से महिलाओं में पाई जाने वाली बच्चेदानी शख्स के अंदर बचपन से ही थी लेकिन उसे कभी इसका पता नहीं चला.
डॉक्टर ने बताया कि व्यक्ति टोडरपुर विकास खंड का रहने वाला शरीफ है.
उसे हर्निया की बीमारी थी.
डॉक्टरों को पता चला कि उसका अंडकोश अपनी जगह पर होने की बजाय पेट में थे. डॉक्टर पेट में बच्चेदानी देखकर हैरान रह गए.
ये भी पढ़ें:Beauty product: बना सकते है आप को बीमार
उसके बाद व्यक्ति का ऑपरेशन किया गया. शख्स अब पूरी तरह से ठीक है.
डॉक्टरों की मानें तो दुनिया में अब तक ऐसे 400 केस ही सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें:Contraceptive pills के साइड इफेक्ट्स दिमाग को पहुंचाती हैं नुकसान
डॉक्टरों ने बताया कि जब वे शरीफ का हार्निया का ऑपरेशन करने की तैयारी कर रहे थे, उन्हें कुछ अजीब सा समझ आया.
अल्ट्रासाउंड किया गया तो शरीफ के पेट में Uterus नजर आया.
शरीफ अब पूरी तरह से ठीक है.