Rahul gandhi ने पीएम मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा. उन्होंने चीन के नेताओं से कहा था कि डोकलाम पर वो भारतीय मीडिया को मैनेज कर लेंगे.
नई दिल्ली:LNN:rahul gandhi ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में बीजेपी सरकार की नीतियों पर निशाना साधा.
इसके साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को खरी खोटी भी सुनाई.
Rahul gandhi अपने अंदाज में पुलवामा हमले का जिक्र कर रहे थे
17 वीं लोकसभा के लिए चुनावी तारीखों का ऐलान के साथ ही सियासी नेताओं के बोल भी आक्रामक हो चुके हैं.
वैसे तो बीजेपी के नेताओं पर आरोप लगाते हैं कि उन लोगों का सामान्य ज्ञान कमजोर है.
यह भी पढ़ें:Lok sabha election 2019 चुनाव आयोग ने किया लोकसभा चुनाव का ऐलान
ये बात अलग है कि पुलवामा में वो शहीदों की संख्या कभी 40 तो कभी 45 बता रहे थे.
जैश के सरगना को कभी मसूद अजहर तो कभी मसूद अजहर जी के नाम से संबोधित कर रहे थे.
Rahul gandhi ने मसूद अजहर के नाम पर एनएसए अजीत डोभाल को घेरा
यह भी पढ़ें:NDA बहुमत से थोड़ा दूर, यूपीए को सिर्फ 141 सीटें: सर्वे
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने तो बकायटा लाल घेरे में अजीत डोभाल का फोटो भी ट्वीट किया.
ये हो सकता है कि राहुल गांधी ने किसी तथ्यात्मक गलती न हो बल्कि उनके बोलने का अंदाज हो.
#WATCH Rahul Gandhi in Delhi: You would remember that during their(NDA) last Govt, current National Security Advisor Ajit Doval went to Kandahar to hand over Masood Azhar. pic.twitter.com/xTErFR6rjV
— ANI (@ANI) March 11, 2019
लेकिन आपको याद होगा कि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी कह कर संबोधित किया था.
ये बात अलग है कि बयान पर बवाल के बाद उन्होंने सफाई दे दी थी.
देश के 44 वीर जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना के लिए राहुल गांधी के मन में इतना सम्मान! #RahulLovesTerrorists pic.twitter.com/I8a9FY60cW
— BJP (@BJP4India) March 11, 2019
Rahul gandhi ने कहा कि याद करिए वो दिन और उस शख्स के बारे में जिसने जैश सरगना मसूद अजहर को भारतीय विमान में बिठाकर कंधार छोड़ने के लिए गया था
आप इस तरह के लोगों से देश की हिफाजत की उम्मीद कैसे कर सकते हैं.
ये बात अलग है कि बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष पर पलटवार किया.
कहा कि देश के 44 वीर जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार शख्स के लिए कांग्रेस के मन में इतना सम्मान.
राहुल गांधी उतना ही बोलते हैं, जितना रटाया जाता है। जो लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे, आज वे सेना के शौर्य का सबूत मांग रहे हैं। https://t.co/ah14AOewSz
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 11, 2019
राहुल गांधी के मसूद अजहर जी के बयान पर यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी उतना ही बोलते हैं जितना रटाया जाता है.
Rahul Gandhi: When Doklam issue was on, PM Modi went to China and held a meeting without agenda.He bowed before China with folded hands and said keep Doklam and that no one in India will come to know and the media will be tackled.Matter over.This is the reality of Modi ji pic.twitter.com/ILt6qqXeNp
— ANI (@ANI) March 11, 2019
जो लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे, आज वे सेना के शौर्य का सबूत मांग रहे हैं.