Bhim Army Chief चंद्रशेखर को आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में हिरासत में लिया गया,तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए मेरठ भेज दिया

मेरठ:LNN:Bhim Army Chief चंद्रशेखर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

चंद्रशेखर को आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में मंगलवार को हिरासत में लिया गया था.

हालांकि, बाद में तबीयत खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए मेरठ भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें:Lok sabha election 2019 चुनाव आयोग ने किया लोकसभा चुनाव का ऐलान

उन्होंने कहा कि पहले तो वह अपने संगठन से कोई मजबूत प्रत्याशी उतारने का प्रयास करेंगे,

प्रत्यासी न मिलने पर वह स्वयं मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, Bhim Army Chief चंद्रशेखर ने यह बात कही है.

उन्होंने कहा कि मोदी जी को आसानी से जीतने नहीं दूंगा.

मेरठ पहुंचकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चंद्रशेखर से मुलाकात की.

Bhim Army कांग्रेस में गठबंधन के कयास लगाए जाने लगे.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया चंद्रशेखर से मिलने मेरठ पहुंचे.

Bhim Army Chief चंद्रशेखर से प्रियंका की मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:NDA बहुमत से थोड़ा दूर, यूपीए को सिर्फ 141 सीटें: सर्वे

इस मुलाकात को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस ने चंद्रशेखर को लोकसभा सीट का ऑफर दिया है.

हालांकि, प्रियंका गांधी ने फिलहाल ऐसी सभी अटकलों को खारिज किया है.

Bhim Army Chief चंद्रशेखर मंगलवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ देवबंद में जुलूस निकाल रहे थे

जिलाधिकारी एके पांडेय ने बताया था कि चंद्रशेखर को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं माने.

आचार संहिता लगने के बाद भी वह बिना अनुमति के यह कार्यक्रम कर रहे थे.

पुलिस ने हिरासत में लेकर उपचार के लिए मेरठ के अस्पताल में भेजा दिया. उधर, भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जबरन हिरासत में लेने का आरोप लगाया.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here