BJP Candidates भाजपा के ‘शत्रु’ का पत्ता साफ,शाहनवाज हुसैन का टिकट कटाः सूत्र

0
236

BJP Candidates लोकसभा चुनाव के लिए टिकट फाइनल करने में जुटी बीजेपी रविवार को दूसरी बैठक के बाद सौ उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में शनिवार की देर रात बीजेपी केन्द्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक हुई.

नई दिल्ली:LNN:BJP Candidates लोकसभा चुनावों के लिए, पहले चरण के उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए लंबी चर्चा की.

केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में विभिन्न नामों पर चर्चा हुई.

BJP Candidates फाइनल करने में जुटी बीजेपी रविवार को दूसरी बैठक के बाद सौ उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है

बीजेपी ने बिहार से नाता रखने वाले कुछ केंद्रीय मंत्रियों का टिकट लगभग फाइनल कर दिया है.

पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में शनिवार की देर रात बीजेपी केन्द्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक हुई.

सूत्रों का कहना है कि बिहार, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर के सात राज्यों की सीटों पर चर्चा हुई.

लोकसभा चुनावों के लिए पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा.

अंतिम और सातवें चरण के लिए 19 मई को मतदान होगा.

वोटों की गिनती और परिणामों की घोषणा 23 मई को होगी.

12 राज्यों के उम्मीदवार फ़ाइनल करने के लिए करीब आठ घंटे तक चली इस बैठक में कई नेताओं की उम्मीदवारों पर मुहर लगने की चर्चा है.

यह भी पढ़ें:shyama charan gupta बीजेपी से बगावत कर पहुंचे समाजवादी पार्टी

सूत्रों के मुताबिक बैठक में अभी कुछ राज्यों पर चर्चा होनी बाकी है जिसे आज यानी रविवार को पूरा कर लिया जाएगा.

जिसके बाद क़रीब 100 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी..

सूत्रों के मुताबिक बिहार में भागलपुर की सीट जेडीयू के खाते में गई है.

पिछली बार बीजेपी की तरफ़ से शाहनवाज हुसैन यहां से बीजेपी के उम्मीदवार थे, जो चुनाव हार गए थे.

पार्टी ने दो नेताओं का टिकट काटने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें:Congress की लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट

इसमें राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन के साथ बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा शामिल हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा की पटना साहिब सीट केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को मिल सकती है.

जबकि आरा से आरके सिंह और पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह, पश्चिमी चंपारण से संजय जायसवाल के नाम पर सहमति बन गई है.

बिहार के दूसरे नामों पर 18 मार्च को चर्चा होगी.

सूत्रों के मुताबिक मुंबई की दो सीटों को लेकर भी सहमति बन गई है.

किरीट सोमैया नॉर्थ ईस्ट मुंबई और पूनम महाजन मुंबई सेंट्रल से चुनाव लड़ सकते हैं.

BJP Candidates सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने बिहार से जुड़े केंद्रीय मंत्रियों के टिकट बीजेपी ने लगभग फाइनल कर दिए हैं.

प्रमुख सीटों पर बीजेपी के संभावित उम्मीदवारों छपरा से राजीव प्रताप रुडी, पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव को टिकट मिलना तय माना जा रहा.

पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट काटकर यहां से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को उतारा जाएगा.

इसी तरह पूर्वी चंपारण से कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, आरा से आके सिंह को टिकट मिलने की संभावना है.

12 राज्यों की लिस्ट के लिए बीजेपी में मंथन चल रहा है.

पीएम मोदी और शाह की अगुवाई में आज भी बैठक जारी रहेगी.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को इस बार नवादा की जगह बेगूसराय से चुनाव लड़ाए जाने की संभावना है.

उजियारपुर से नित्यानंद राय को उतारा जाएगा.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here