BSP chief मायावती ने कहा है कि कांग्रेस सभी 80 सीटों पर उम्मीदवार उतारने को स्वतंत्र है
लखनऊ:LNN:BSP chief मायावती ने कांग्रेस को दिया झटका देते हुए साफ कहा कि कांग्रेस 7 सीटें छोड़ने का भ्रम न फैलाए.
वह राज्य की सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने को स्वतंत्र है.
महागठबंधन के अमेठी और रायबरेली में उम्मीदवार खड़ा नहीं करने के जवाब में कांग्रेस ने 7 सीटों पर कैंडिडेट्स नहीं उतारने की घोषणा की थी.
यह भी पढ़ें:shyama charan gupta बीजेपी से बगावत कर पहुंचे समाजवादी पार्टी
मायावती ने कहा, ‘बीएसपी एक बार फिर साफ तौर पर स्पष्ट कर देना चाहती है कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में कांग्रेस पार्टी से हमारा कोई भी किसी भी प्रकार का तालमेल और गठबंधन आदि बिल्कुल भी नहीं है.
हमारे लोग कांग्रेस पार्टी द्वारा आए दिन फैलाए जा रहे भ्रम में कतई ना आएं.’
BSP chief मायावती के इस कदम का समाजवादी पार्टी ने भी समर्थन किया है
अखिलेश ने मायावती के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि यूपी में एसपी-बीएसपी-आरएलडी का गठबंधन बीजेपी को हराने में सक्षम है. कांग्रेस किसी तरह का कन्फ्यूजन ना पैदा करे.
अखिलेश यादव ने मायावती के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी-आरएलडी का गठबंधन बीजेपी को हराने में सक्षम है.
कांग्रेस पार्टी किसी तरह का कन्फ्यूजन ना पैदा करे.
मायावती के बाद अखिलेश के यह बयान बेहद अहम माना जा रहा है.
कांग्रेस ने इन सीटों पर मुकाबले में उतरने की बजाय महागठबंधन को एक तरह से वॉकओवर देने का फैसला लिया है.
यूपी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने एसपी-बीएसपी और आरएलडी के लिए 7 सीटों से उम्मीदवार नहीं उतारने का ऐलान किया.
बता दें कि राज बब्बर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महागठबंधन के प्रति कांग्रेस पार्टी के सम्मान की बात कहकर बड़े संकेत देने की कोशिश की थी.
शुरुआत में ऐसा माना जा रहा था कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी,
बहुजन समाज पार्टी एवं कांग्रेस मिलकर महागठबंधन बनाएंगे लेकिन ऐसा हो न सका.
BSP chief मायावती कांग्रेस के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं थीं
यह भी पढ़ें:AAP Congress Alliance आप की तीन राज्यों में कांग्रेस से गठबंधन की पहल
उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन की घोषणा के आस-पास भी बोला था कि कांग्रेस अपने आधारमत को ट्रांसफर नहीं कर पाती.
लेकिन, तब उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन न करने के कारण को बहुत नर्मी से बयान किया था. इसके बाद राजनीतिक घटनाक्रम तेज़ी से बदला.
कांग्रेस ने रविवार को 7 सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारने का किया था.
राज बब्बर ने कहा कि फासीवादी ताकतों को हराने के लिए कांग्रेस पार्टी ने 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है.
राज बब्बर ने कहा, ‘हम एसपी-बीएसपी और आरएलडी के लिए सीटें खाली छोड़ रहे हैं.
ये सीटें हैं मैनपुरी, कन्नौज, फिरोजाबाद, तथा वे सीटें जहां से मायावती जी,
आरएलडी के नेता जयंत जी और अजित सिंह चुनाव लड़ेंगे.
हम गोंडा और पीलीभीत की सीट से अपने उम्मीदवार नहीं उतार रहे हैं.
यहां हमारी सहयोगी अपना दल के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.