Priyanka in ayodhya ने कहा पीएम मोदी अपने ही लोगों से गले नहीं मिलते

0
205

Priyanka in ayodhya ने कहा क‍ि पीएम मोदी दुनियाभर के नेताओं से गले लगते देखा लेकिन वाराणसी के लोगों से गले मिलते नहीं देखा. पीएम मोदी वाराणसी के एक भी गांव में कभी नहीं गए.

अयोध्या:LNN: Priyanka in ayodhya के पहुंचने के पहले हनुमानगढ़ी में मोदी समर्थकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए.

इसके जवाब में कांग्रेस समर्थकों ने भी कांग्रेस के नारे लगाए.

Priyanka in ayodhya प्रियंका ने कहा कि बीजेपी सरकार जनता विरोधी, किसान विरोधी और नौजवान विरोधी सरकार है.

यह भी पढ़ें:PM Modi ने चला चौधरी चरण सिंह कार्ड,सपा, बसपा और रालोद पर बोला तीखा हमला

ये काम नहीं करना चाहती है और आपकी आवाज भी नहीं सुनना चाहती है.

इस सरकार का दिल केवल उद्योगपतियों के लिए है और नौजवान अगर आवाज उठाते हैं तो उनको लाठियां खाने को मिलती हैं.

उन्‍होंने कहा कि बीजेपी के शासन में बेरोजगारों पर लाठियां बरसाई गईं. किसान कर्ज में डूबे हुए हैं और उनकी कोई मदद नहीं करता है.

Priyanka in ayodhya ने कहा कि बीजेपी सरकार जनता विरोधी, किसान विरोधी और नौजवान विरोधी सरकार है.

ये काम नहीं करना चाहती है और आपकी आवाज भी नहीं सुनना चाहती है.

इस सरकार का दिल केवल उद्योगपतियों के लिए है और नौजवान अगर आवाज उठाते हैं तो उनको लाठियां खाने को मिलती हैं.

Priyanka in ayodhya ने कहा कि बीजेपी के शासन में बेरोजगारों पर लाठियां बरसाई गईं.

किसान कर्ज में डूबे हुए हैं और उनकी कोई मदद नहीं करता है.

यह भी पढ़ें:Patna में एयरपोर्ट पर रविशंकर प्रसाद आरके सिन्हा के समर्थक भिड़े

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने न्याय योजना का वादा किया, तो बीजेपी वाले इसे चुनावी कह रहे हैं. हम जुमलेबाजी नहीं करते.

हमने मनरेगा दिया, ये उसको अंदरखाने बंद करना चाहते हैं. 2 करोड़ रोजगार और 15 लाख तो इनके जुमले हैं.

Priyanka in ayodhya ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि जनता की तकलीफ सुनने वाला कोई नहीं है.

देश का युवा बेरोजगार घूम रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार से दुर्बल सरकार उन्होंने आजतक नहीं देखी है.

उन्होंने कहा, ‘जब मैंने लोगों से पूछा कि वाराणसी के गांवों में प्रधानमंत्री मोदी आते हैं तो मुझे जवाब मिला कि वह यहां नहीं आते हैं.

मैं उनके बारे में सोचकर आश्चर्यचकित थी.

वह पूरी दुनिया घूमते हैं और हर किसी के गले लगते हैं, लेकिन वह अपने ही लोगों से नहीं मिले.’

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here