Sonia Gandhi ने कहा कि ‘‘ भारत के इतिहास में कई ऐसे लोग रहे हैं जो यह मानते थे कि वे अपराजेय हैं और देश की जनता से बड़े हैं.
लखनऊ:LNN: Sonia Gandhi यूपीए अध्यक्ष ने आज रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से 2019 के चुनाव के लिए नामांकन किया.
सोनिया गांधी ने नामांकन से ठीक पहले हवन किया.नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले रायबरेली में मेगा रोड शो किया.
Sonia Gandhi के रोड शो को लेकर पार्टी ने तैयारी कर ली थी. वहीं प्रशासन ने भी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए.
इस मौके पर उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गाधी भी मौजूद थे.
Sonia Gandhi ने कहा कि ‘‘ भारत के इतिहास में कई ऐसे लोग रहे हैं जो यह मानते थे कि वे अपराजेय हैं और देश की जनता से बड़े हैं.
सोनिया गांधी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अजेय नहीं हैं हम उन्हें हरायेंगे
यह भी पढ़ें:CM Kamal Nath के पूर्व ओएसडी और करीबियों के ठिकानों पर आइटी रेड
2004 के लोकसभा चुनाव में भी पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री अटल बिहारी बाजपेयी को भी हराकर हमने जीत दर्ज की.
इस बार भी कांग्रेस की जीत होगी. मोदी ने जनता के लिए कुछ भी नहीं किया.’’
सोनिया पांचवीं बार रायबरेली से निर्वाचित होकर लोकसभा में जाने की तैयारी में हैं.
इसके पहले वह यहां से 2004, 2006 (उपचुनाव), 2009 और 204 में निर्वाचित हो चुकी हैं.
रायबरेली में मतदान पांचवें चरण के चुनाव के तहत छह मई को होगा.
BJP प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह से उनका सीधा मुकाबला होगा.
दिनेश सिंह हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे.
सपा और बसपा ने यहां से अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं.
गौरतलब है कि सोनिया गांधी एक बार फिर से रायबरेली के चुनाी मैदान में उतरी है.
Sonia Gandhi का मुकाबला करने के लिए बीजेपी ने पूर्व कांग्रेस दिनेश प्रताप सिंह को उतारा है
दिनेश कांग्रेस नेता थे जिन्होंने पिछले साल अपने भाई के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे.
नामांकन जुलूस में सदर रायबरेली की विधायक अदिति सिंह, सांसद डा0 संजय सिंह, प्रमोद तिवारी पूर्व सांसद, किशोरीलाल शर्मा एवं नेता विधान परिषद दल दीपक सिंह उपस्थित रहे.