Priyanka Chaturvedi:टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस प्रवक्ता शिवसेना में शामिल

0
264

Priyanka Chaturvedi ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली:LNN:Priyanka Chaturvedi कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे शिवसेना में शामिल हो गई है.

राहुल गांधी,मोदी सरकार आने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता के तौर पर Priyanka Chaturvedi ने अलग पहचान बनाई.

Priyanka Chaturvedi के शिवसेना में शामिल होने पुष्टि शिवसेना सांसद संजय राउत ने कर दी है.

कांग्रेस पार्टी से नाराजगी की खबरों के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी कांग्रेस प्रवक्ता अपने परिचय में से हटा लिया है.

मथुरा में हुई घटना के विरोध में प्रियंका ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

यह भी पढ़ें:Muslim women के मस्जिदों में प्रवेश की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लिखे पत्र में उन्होंने पार्टी में मिली जिम्मेदारियों के लिए शुक्रिया अदा करने के साथ

यह भी लिखा कि पिछले कुछ वक्त से उनके काम की पार्टी को कद्र नहीं रही.

शिवसेना में शामिल होने के बाद प्रियंका ने कहा, ‘मेरी जिम्मेदारी मुद्दों को लेकर है.

मैंने टिकट की वजह से कांग्रेस नहीं छोड़ी. मैंने आत्मसम्मान की लड़ाई लड़ी है.

शिवसेना में शामिल होने पर उन्होंने कहा शिवसेना से मेरा बचपन से जुड़ाव रहा है.

Priyanka Chaturvedi टिकट नहीं मिलने के कारण कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रही थीं

मैं निष्ठा से सच्चाई से बता रही हूं कि मेरी कुछ भी उम्मीदें पार्टी से नहीं हैं. मैं सेवाभाव की निष्ठा से जुड़ी हूं, पदवी को लेकर नहीं आई हूं.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, शिवसेना प्रियंकाजी का स्वागत करती है. प्रियंकाजी आप पूरे देश में शिवसेना के लिए काम करेंगी.

कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे पत्र में उन्होंने लिखा कि पार्टी की विचारधारा और राहुल गांधी के सबको साथ लेकर चलने कि विचार ने उन्हें प्रभावित किया था.

यह भी पढ़ें:Azam khan की फिसली जुबान,जया प्रदा पर दिया विवादित बयान

इसलिए 10 साल पहले वह पार्टी में शामिल हुईं. ‘मैं बहुत भरे दिल के साथ आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे रही हूं.

प्रियंका ने पार्टी में महिलाओं के सम्मान की बात को लेकर काम नहीं किए जाने की बात कही.

पार्टी महिला सशक्तीकरण और महिलाओं के अधिकार की वकालत करती है, लेकिन पार्टी ने उस विचारधारा पर काम नहीं किया.

मथुरा में पार्टी के कार्यक्रम में हुए दुर्व्यवहार के बाद भी मेरे सम्मान के लिए पर्याप्त कार्रवाई नहीं की गई.

प्रियंका ने इस्तीफे के पत्र में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिले समर्थन और प्यार के लिए आभार भी जताया.

बता दें कि मथुरा में कांग्रेस पार्टी के ही कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रियंका चतुर्वेदी से दुर्व्यवहार किया था.

हालांकि, उन्हें अपने व्यवहार पर खेद जताने के बाद पार्टी में फिर वापस ले लिया गया.

प्रियंका ने इस पर नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया था कि कांग्रेस में कुछ लंपट आचरण करनेवालों को तरजीह मिल रही है.

रिपोर्ट्स का कहना है कि प्रियंका इस चुनाव में टिकट मिलने की उम्मीद थी.

टिकट नहीं मिलने के कारण उन्होंने नाराजगी में पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here