Rajiv Gandhi पूर्व पीएम को पीएम मोदी ने बताया भ्रष्टाचारी नंबर 1!

1
249
Rajiv Gandhi

Rajiv Gandhi भ्रष्टाचारी नंबर न-1′ ‘चौकीदार चोर‘ है का जवाब? Rajiv Gandhi का जिक्र कर मोदी कांग्रेस पर हमले के लिए  अपना निशाना बदलकर हमला कर रहे हैं

नई दिल्ली:LNN:Rajiv Gandhi को पिछले दिनों झारखंड में एक रैली के दौरान मोदी नेबताया था भ्रष्टाचारी नंबर 1.

Rajiv Gandhi का जिक्र कर अचानक कांग्रेस पर पीएम मोदी के हमले को सोची समझी रणनीति मान रहे हैं

बता दें कि पीएम मोदी ऐसा कर सिख दंगों पर कांग्रेस को घेरने की कोशिश कर रहे हैं.

चुनाव के आखिरी दो चरणों के पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमले के लिए अचानक अपना निशाना बदला है.

यह भी पढ़ें:actress swara bhasker को ‘वीरे दी वेडिंग’ में मास्टरबेशन सीन के कारण किया ट्रोल

पीएम मोदी अब कांग्रेस पर पीछे जाकर हमला कर रहे हैं. उनके निशाने पर पूर्व प्रधानमंत्री Rajiv Gandhi हैं.

मोदी ने कांग्रेस को आगे का चुनाव Rajiv Gandhi के नाम पर लड़ने की चुनौती दे डाली.

पीएम मोदी की इस रणनीति से कांग्रेस तिलमिलाई हुई है.

सवाल उठ रहा है कि मोदी ने अचानक कांग्रेस पर हमले के लिए Rajiv Gandhi को क्यों चुना है?

ये भी पढ़ें:Amethi में पैसे बांट रही है BJP: प्रियंका गांधी

विश्लेषक इसे एक रणनीति मान रहे हैं.

बता दें कि लोकसभा के अगले चरणों में पंजाब की 13 और दिल्ली की 7 सीटों पर वोटिंग होनी है.

माना जा रहा है कि पंजाब के अलावा दिल्ली में भी 1984 में हुए सिख विराधी दंगे संवेदनशील मुद्दा है.

Rajiv Gandhi के जरिए मोदी सिख दंगों पर कांग्रेस को घेरने की भूमिका बना रहे हैं.

बता दें कि अगले दो चरणों में पंजाब की 13, दिल्ली की 7, बिहार की 16, यूपी की 27, हरियाणा की 10, झारखंड की 7,

एमपी की 4, पश्चिम बंगाल की 17, हिमाचल प्रदेश की 5 सीटों पर चुनाव होने हैं.

कांग्रेस और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी ‘चौकीदार चोर है’ के नारे से मोदी को लगातार घेर रहे हैं.

मोदी ने इसके जवाब में Rajiv Gandhi पर तंज कसते हुए उन पर ‘भ्रष्टाचारी नंबर वन’ कहकर हमला बोला.

झारखंड रैली में मोदी ने कहा था, ‘आपके पिताजी को आपके राजदरबारियों ने मिस्टर क्लीन बना दिया था,

लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नंबर वन के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया.’

Rajiv Gandhi को करप्ट बताना मोदी का ‘चौकीदार चोर है’ का जवाब माना जा रहा है.

तत्कालीन पीएम राजीव गांधी के कार्यकाल में करप्शन का आरोप लगाकर मोदी ने बोफोर्स के कथित घोटोले के मुद्दे को एक बार फिर हवा दी है.

राफेल की बहस को बोफोर्स पर शिफ्ट करने की मोदी की रणनीति है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस राफेल डील में घोटाले का दावा कर बीजेपी पर लगातार हमले कर रही.

Follow us on Facebook

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here