akhilesh yadav targets CM योगी आदित्यनाथ

1
246

akhilesh yadav targets CM अखिलेश ने कहा, संविधान नहीं होता तो हम तो गाय या भैंस चरा लेते लेकिन आप सोचिए तब क्या करते…शायद यहीं मंदिर में घंटा बजा रहे होते.गोरखपुर में रैली के दौरान योगी के हमशक्ल सुरेश भी रहे अखिलेश के साथ

गोरखपुर:LNN:अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष जब गोरखपुर में चुनावी रैली के लिए पहुंचे तो उनके मंच पर ‘योगी’ को देखकर लोग चौक गए.

लोग उस वक्त हैरान रह गए जब सीएम योगी की शक्ल वाले एक शख्स को अखिलेश के साथ मंच साझा करते हुए देखा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हमशक्ल भगवाधारी वेष में था

वह शख्स सीएम योगी की तरह ही दिखाई दे रहा था,

जिसे अखिलेश के साथ देखकर लोग हैरान और परेशान होने लगे लेकिन  अखिलेश यादव ने कुछ देर बाद ही उसकी असलियत से पर्दा उठा दिया.

हालांकि सीएम योगी आदित्यनाथ नहीं बल्कि उनके हमशक्ल सुरेश ठाकुर हैं.

अखिलेश लगातार अपने मंचों पर योगी के हमशक्ल को लेकर घूम रहे हैं.

योगी के गढ़ गोरखपुर में भी उन्होंने ऐसा ही किया.

यह भी पढ़ें:Rajiv Gandhi पूर्व पीएम को पीएम मोदी ने बताया भ्रष्टाचारी नंबर 1!

akhilesh yadav targets CM और केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला भी बोला

अखिलेश ने कहा कि ‘चौकीदार’ के साथ-साथ ‘ठोकीदार’ को भी हटाना है.

इस दौरान योगी के हमशक्ल को मंच पर खड़ा कर अखिलेश ने चुटकी भी ली.

अखिलेश ने कहा, ‘अगली बार यह अंदर और वह (योगी आदित्यनाथ) बाहर.

यह डबल रोल है. किसी को पता नहीं चलेगा और चुपचाप उनकी जगह ले लेंगे.’

akhilesh yadav targets CM नाम लिए बगैर अखिलेश ने कहा, ‘यूपी में ठोको नीति चलाने वाले भी हैं.’

ये भी पढ़ें:Amethi में पैसे बांट रही है BJP: प्रियंका गांधी

रैली में मौजूद लोगों से अखिलेश ने पूछा, ‘बताओ यहां पर शिक्षा मित्र ठोके नहीं गए?

कोई नहीं बचा है जो ठोका न गया हो. बताओ ठोका गया है या नहीं ठोका गया?’

akhilesh yadav targets CM अखिलेश ने कहा, ‘एक बयान में उन्होंने कहा था कि संविधान नहीं होता,

तो हम (अखिलेश यादव और मेरा परिवार) गाय और भैंस चरा रहे होते.

सोचिए, हमारे और आपके लिए यह कैसा दिमाग रखते हैं. ये बीजेपी के लोगों की सोच है.

अगर हम गाय- भैंस चरा रहे हैं तो कम से कम हम दूध और घी से काम चला लेंगे.

पर, सोचिए अगर देश में संविधान नहीं होता तो आप क्या कर रहे होते …इसी मंदिर में बैठकर घंटा बजा रहे होते’.

इसके बाद रैली में मौजूद लोगों से अखिलेश ने यूपी और केंद्र दोनों जगह बीजेपी सरकार को बदलने की मांग की.

akhilesh yadav targets CM कहा, ‘ये ऐसे ही हैं. मैं इसलिए आपसे यह कहना चाहता हूं कि सिर्फ चौकीदार नहीं बल्कि ठोकीदार को भी हटाना.’

सांड पर एक बार फिर अखिलेश ने कहा, ‘हरदोई में नाराज सांड सीएम से मिलने शिकायत लेकर गया .

इतना नाराज था कि पुलिस के सुरक्षा घेरा को तोड़कर करीब पहुंच गया था. पर, उसे मिलने नहीं दिया गया.

इससे वह गुस्सा कर हमारे सुरक्षाकर्मियों पर हमला बोल दिया.

सोचिए बीजेपी ने जानवरों तक को दुखी कर दिया है.

अगर इन सांडों के कारण लोगों की जान गई,

तो फिर सीएम के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि इसके लिए वह ही जिम्मेदार हैं’

Follow us on Facebook

 

1 COMMENT

  1. […] 6th phase of Loksabha polls 2019 चुनाव में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, बिहार और मध्य प्रदेश की 8-8, दिल्ली की सात और झारखंड की चार सीटों पर मतदान होना है.उत्तर प्रदेश की सबसे ज्यादा (14) सीटों पर होगा मतदान […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here